ISRO ने SPADEX मिशन का लॉन्च व्हीकल तैयार किया:सक्सेसफुल लॉन्चिंग पर स्पेसक्रॉफ्ट की डॉकिंग-अंडॉकिंग टेक्निक मिलेगी, ऐसा करने वाला चौथा देश होगा
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने शनिवार को बताया कि उसने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SPADEX) मिशन का लॉन्च व्हीकल तैयार कर लिया है। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में पहले लॉन्च पैड पर रखा गया है। ISRO के मुताबिक SPADEX का मोटिव स्पेस में स्पेसक्रॉफ्ट (PSLV-C60) की डॉकिंग (जुड़ना) और…