राजस्थान में हजारों लोगों से लगभग 2700 करोड़ की ठगी करने वाले ठगों ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर अपने गुनाहों के सारे सबूत मिटा डाले। इस कारनामे को अंजाम दिया गुजरात के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर शेखावाटी सहित पूरे प्रदेश में ठगी से जुड़े आरोपियों ने।
ठगी के मास्टरमाइंड भले ही जेल में बंद हैं लेकिन उनके भेजे गुर्गे फिल्मी अंदाज में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सारा रिकॉर्ड पिकअप में भरकर ले गए। ठगी में किन-किन लोगों को शिकार बनाया, उनके फार्म, दस्तावेज, कौनसे खातों में पैसा जमा हुआ, यह सारा रिकॉर्ड उन फाइलों में दर्ज था।
घटना के एक साल बाद इस करतूत का एक वीडियो सामने आने पर पिछले दिनों कई पीड़ित थाने पहुंचे हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस फर्जी पुलिसकर्मी बनने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पढ़िए- कैसे ठगों ने शातिराना तरीके से वो सबूत मिटाए, जिनके दम पर पुलिस शिकंजा कस सकती थी…