Headlines

पीएम मोदी महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे:11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट देंगे; स्व-सहायता समूहों को 5000 करोड़ का लोन जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे। जहां उन्होंने लखपति दीदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने योजना की लाभार्थी महिलाओं से चर्चा भी की।

पीएम 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे। इसके अलावा वे स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ का लोन भी जारी करेंगे।

लखपति दीदी योजना में अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। जबकि सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है।

महाराष्ट्र के अलावा पीएम मोदी राजस्थान भी जाएंगे। यहां वे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के एक समारोह में शामिल होंगे। यहां मोदी हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम में पीएम ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से संवाद भी किया।

2 घंटे तक रहेंगे जोधपुर
महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी रविवार शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम पर स्थल पर पहुंचेंगे। दोनों के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसे लेकर पीएम ने अपने X अकाउंट से पोस्ट भी किया है। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट को इसके लिए बधाई भी दी है।

कलेक्टर बोले- दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया- शहर में 2 घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने बताया- हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शिरकत करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था माकूल है। शहर में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।

विधानसभा चुनाव से पहले जोधपुर आए थे मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर 2023 को जोधपुर दौरे पर आए थे। तब पीएम ने जोधपुर में 5900 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

पीएम ने जोधपुर एम्स में 350 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया था। जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नए टर्मिनल की बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी थी। पीएम मोदी ने 1135 करोड़ की लागत से बना आईआईटी जोधपुर भी राष्ट्र का समर्पित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024