गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है। इन जिलों का नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। लद्दाख के लोगों को जमनी स्तर पर इसका लाभ मिलेगा। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिएअवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।