Headlines

आरजी कर हॉस्पिटल- पूर्व प्रिंसिपल के घर 11 घंटे छानबीन:CBI अधिकारी बोले- बहुत कुछ मिला; कोलकाता के अस्पताल में वित्तीय हेरफेर का आरोप

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में वित्तीय हेरफेर के आरोप में CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर छापा मारा था। जांच एजेंसी करीब 11 घंटे छानबीन के बाद रविवार रात घर से रवाना हुई। CBI के अधिकारी कई डॉक्यूमेंट अपने साथ ले गए।

एक अधिकारी से पूछा गया कि, क्या उन्हें कोई ठोस सबूत मिले हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बाहर निकलते हुए कहा, “बहुत कुछ है।” 9 अगस्त को अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर की जांच कर CBI टीम को अस्पताल में पैसों के हेरफेर की भी जांच सौपी गई है। एजेंसी को शक है कि पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्सकाल में हॉस्पिटल में गड़बड़ी की गई।

घोष पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप, प्रोफेसर-सप्लायर से भी पूछताछ
घोष पर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने उन पर कई आरोप लगाए थे। पहले इस केस की जांच SIT कर रही थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी। CBI ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

CBI टीम घोष के अलावा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. देबाशीष सोम, पूर्व सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और हावड़ा के एक मेडिकल सप्लायर बिप्लब सिंह के घर भी पहुंची थी।

रेप-मर्डर केस, आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट हो गया है। CBI और सेंट्रल फॉरेंसिक टीम के मेंबर्स रविवार (25 अगस्त) को प्रेसीडेंसी जेल पहुंचे, यहां संजय बंद है। मेंबर्स ने दोपहर करीब 12:30 बजे से 3:30 बजे तक संजय से सवाल किए।

एक दिन पहले 24 अगस्त को आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 4 फेलो डॉक्टर और एक वॉलंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। CBI ने आज संदीप घोष के घर छापा मारा। एजेंसी ने घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ली।

घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट में बयानों की क्रॉस चेकिंग की गई
CBI अधिकारियों ने बताया कि 8 और 9 अगस्त को हुए रेप और मर्डर को लेकर घोष ने जो बयान दिए हैं, उनकी क्रॉस चेकिंग के लिए घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है। 10 पुलिस अधिकारियों और सिविक वॉलंटियर सहित 15 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024