Headlines

मोदी पर टिप्पणी …सपा नेता के मॉल पर चला बुलडोजर:फतेहपुर में 250 पुलिसकर्मी तैनात, 20 करोड़ से बन रही थी 5 मंजिला इमारत

मोदी पर टिप्पणी …सपा नेता के मॉल पर चला बुलडोजर:फतेहपुर में 250 पुलिसकर्मी तैनात, 20 करोड़ से बन रही थी 5 मंजिला इमारत

फतेहपुर1 घंटे पहले

फतेहपुर में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता के निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर बुलडोजर चला। जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार सुबह कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की। इस दौरान बाकरगंज से लखनऊ जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया।

चमड़ा मंडी के पास नगर पालिका की जमीन पर बन रहे मॉल को सुबह 10 बजे से ढहाया जा रहा है। मौके पर ASP विजय कुमार मिश्रा, SDM सदर, DSP सुशील कुमार दुबे, तहसीदार, 10 थाने के 250 पुलिस कर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि यह मॉल फरीद अहमद, आयशा खातून और रजा मोहम्मद के नाम पर है।

जिला प्रशासन ने सपा नेता के निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल को बुलडोजर से ढहा दिया।
कार्रवाई के दौरान 10 थानों की पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए गए थे।
जिला कोर्ट के आदेश पर मॉल को ढहाया गया।

एसडीएम ने किया था अवैध घोषित
SP धवल जायसवाल ने बताया – 21 अप्रैल 2022 को एसडीएम ने निर्माणाधीन मॉल को अवैध घोषित किया था। यह मॉल नगर पालिका की जमीन पर बना है। जिला कोर्ट के आदेश पर मॉल को जमींदोज किया जा रहा है। मॉल की तीन मंजिलें बन गई थीं। पांच मंजिला बनना था। इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है। निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का मामला करीब चार साल पहले गैंगस्टर के तहत हाजी रजा पर कार्रवाई के दौरान सामने आया था।

पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी
पुलिस के अनुसार, सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद पुत्र मोबिन के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। हाजी रजा ने 20 जून को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

मंच पर सांसद नरेश उत्तम भी बैठे थे। रजा मोहम्मद ने मंच से कहा था- हम आपको सांसद की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि जनपद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में मोदी की नहीं चलने वाली है, जिस समय देश की संसद के अंदर हमारे सांसद शेर की तरह दहाड़ मारेंगे, उस समय मोदी जी…कर देंगे।

भाजपा मंडल संयोजक की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक आलोक सिंह की तहरीर पर सुल्तानपुर घोष थाने में हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिला कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

सपा नेता को नगर पालिका चुनाव के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024