Headlines

कोलकाता रेप-मर्डर; राष्ट्रपति बोलीं- मैं निराश और डरी हुई हूं:अब बहुत हो चुका, सभ्य समाज बेटियों पर ऐसे अत्याचारों की मंजूरी नहीं दे सकता

BREAKING

कोलकाता रेप-मर्डर; राष्ट्रपति बोलीं- मैं निराश और डरी हुई हूं:अब बहुत हो चुका, सभ्य समाज बेटियों पर ऐसे अत्याचारों की मंजूरी नहीं दे सकता

नई दिल्ली4 मिनट पहले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार (28 अगस्त) को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस पर पहली बार बयान दिया। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं।

मुर्मू ने कहा- बस अब बहुत हो गया। कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह की अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता। जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध कर रहे थे, तो दूसरी जगहों पर अपराधी सक्रिय थे।

राष्ट्रपति ने कहा- समाज को ईमानदारी से, निष्पक्षता के साथ आत्म-विश्लेषण करने की आवश्यकता है और खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने होंगे। बहुत बार एक निंदनीय मानसिकता महिलाओं को एक कमजोर, कम सक्षम, कम बुद्धिमान इंसान के रूप में देखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024