Headlines

देश का मानसून ट्रैकर:गुजरात में 939 सड़कें बंद, बाढ़ में फंसी क्रिकेटर राधा यादव का रेस्क्यू; 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (29 अगस्त) को गुजरात, उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है।

गुजरात में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को CM भूपेंद्र पटेल को फोन करके हालात का जायजा लिया।

भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव और उनका परिवार वडोदरा में बाढ़ में फंस गया था। उन्हें बुधवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने रेस्क्यू किया।

राज्य में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें मिलाकर कुल 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हें।

दिल्ली में भी बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है। इससे दिल्ली, NCR और नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। सबसे बुरी हालत अंडर पास की है। पानी भरने से सड़कों पर जाम लगा है।

गुजरात के द्वारका में सेना के रेस्क्यू की 2 तस्वीरें…

गुजरात में सेना तैनात; मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमा
बुधवार (28 अगस्त) को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 मिमी से 200 mm के बीच बारिश दर्ज की गई। द्वारका के भानवड में 185 mm बारिश हुई, यह राज्य में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को सौराष्ट्र के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

राज्य में NDRF, SDRF के अलावा सेना की 6 टुकड़ियां राहत और बचाव में जुटी हैं। अब तक 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

इधर, मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार को धूप खिली रही। 30 और 31 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। जिससे जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

गुजरात में बारिश और बाढ़ की तस्वीरें…

भारतीय सेना की गोल्डन कटार डिवीजन की बाढ़ राहत टीमों ने विश्वामित्री नदी की बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024