Headlines

AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने गिरफ्तार किया:दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में घर पर 4 घंटे पूछताछ

AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने गिरफ्तार किया:दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में घर पर 4 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली2 घंटे पहले
अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अवैध भर्तियां और फंड का गलत इस्तेमाल किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट कर लिया है। ED दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी।

सुबह 8:15 बजे से उनसे घर में ही पूछताछ और जांच की जा रही थी। 4 घंटे पूछताछ के बाद दोपहर 12.15 बजे ED अफसर उन्हें अरेस्ट करके ऑफिस ले गए।

ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है।

ED के एक्शन के बाद अमानतुल्लाह ने कहा था- ‘सर्च वारंट के नाम पर ED का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। मुझे 2 साल ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।’

अमानतुल्लाह की सोशल मीडिया पोस्ट

दरवाजे पर हुई बहस, ED बोली- बाहर आकर बात करिए

अमानतुल्लाह और ED की टीम के बीच दरवाजे पर ही बहस हुई। ED की टीम ने कहा कि आप बाहर आकर बात करिए। अमानतुल्लाह ने कहा कि मैंने आपसे 4 हफ्ते का समय मांगा था। मेरी सास का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। आप मुझे फिर से अरेस्ट करने आ गए।

ED के अधिकारी ने जवाब में कहा- आपने कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं। इस पर अमानतुल्लाह ने कहा कि आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं। आपको मेरे घर पर क्या सर्च करना है। मेरे घर पर खर्च तक के पैसे नहीं हैं।

अमानतुल्लाह के घर ED की टीम पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस को लेकर पहुंची।
वीडियो 10 अक्टूबर 2023 का है, जब ED ने अमानतुल्लाह के घर छापा मारा था।

AAP विधायक बोले- 2016 से चल रहा केस फर्जी
ED के घर पहुंचने के बाद अमानतुल्लाह ने वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, “2016 से चल रहा यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है। CBI ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में हैं। उपमख्यमंत्री जेल से आए हैं। सतेंद्र जैन जेल में हैं। अब ये मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। ओखला की जनता से कहना चाहता हूं कि दुआ करें, जो भी काम हैं, हम सब पूरे करेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है।

हम लोग इनसे टूटने वाले नहीं है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार हैं। मुझे कोर्ट पर भरोसा है। हमें इंसाफ मिलेगा। मुकदमा फर्जी है, ये लोग CBI, ACB के बाद अब ED लेकर आ गए। CBI ने कहा है कि किसी भी तरह का भष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। उसके बाद भी इन्होंने फर्जी मुकदमा चलाया है।”

ED की जांच के दौरान अमानतुल्लाह खान ने ये वीडियो शेयर किया। कहा- मुकदमा फर्जी।

AAP बोली- अमानतुल्लाह की सास को कैंसर है, ED सुबह-सुबह पहुंच गई

QuoteImage

ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सासू मां को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है। -संजय सिंह, AAP सांसद

QuoteImage

QuoteImage

ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा और तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।- मनीष सिसोदिया, पूर्व डिप्टी CM

QuoteImage

QuoteImage

जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता।- प्रवीण शंकर, भाजपा प्रवक्ता

QuoteImage

अमानतुल्लाह से पहले भी पूछताछ, जेल गए

18 अप्रैल 2024: इसी साल 18 अप्रैल को जांच एजेंसी ने 13 घंटे तक अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी। ED दफ्तर से निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आया था। जांच एजेंसी ने पूछताछ की और मेरा बयान दर्ज किया है।

10 अक्टूबर 2023: ED ने 10 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के 5 ठिकानों पर छापा मारा था। ED ने अमानतुल्ला खान के घर पर भी छापा मारा था। ED ने दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की तरफ से दाखिल दो FIR के बाद यह एक्शन लिया था। ये FIR भी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से जुड़ी थी।

सितंबर 2022: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी। इसी के आधार पर ACB ने चार जगहों पर छापे मारे थे। करीब 24 लाख रुपए कैश बरामद किया गया। दो बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थीं। कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया था। इसके आधार पर अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024