राहुल गांधी ने वायनाड त्रासदी के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अपना एक महीने के वेतन (2.3 लाख रुपए) दान दिया है। उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के फंड रेजिंग में यह दान दिय। KPCC महासचिव एम लिजू ने कहा कि पार्टी वायनाड के 100 घर बनाएगी। ये घर उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। 30 जुलाई को वायनाड में मेप्पाडी पंचायत के अंतर्गत पुंचिरिमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई गांवों में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए और 78 अभी भी लापता हैं।