Headlines

राहुल बोले, ममता बनर्जी अब भी गठबंधन का हिस्सा:सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है, देश में सबसे बड़ा मुद्दा अन्याय

कांग्रेस ने नेता राहुल गांधी ने कहा कि ममता बनर्जी अब भी I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा हैं। गठबंधन में शामिल दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। पिछले हफ्ते ममता ने बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 25वें दिन राहुल मंगलवार को झारखंड के गुमला जिले में थे। उन्होंने बसिया में मीडिया से बातचीत में कहा- बिहार में I.N.D.I.A ब्लॉक मिलकर चुनाव लड़ेगा। नीतीश कुमार गठबंधन को छोड़कर गए हैं। वो BJP के साथ क्यों गए, ये आप समझ सकते हैं।

संसद में सोमवार को प्रधानमंत्री ने OBC पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को सबसे बड़ा OBC मैं नहीं दिखता। इस पर राहुल ने कहा- PM खुद को OBC कहते हैं। बीच में वो कंफ्यूज हो गए और फिर कहने लगे कि देश में सिर्फ दो ही जातियां हैं- अमीर और गरीब। पहले वो तय कर लें कि उन्हें क्या बोलना है। देश में जातीय जनगणना करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024