Headlines

इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट:कप्तान ओली पोप ने 154 रन बनाए, श्रीलंका के रत्नायके ने 3 विकेट लिए

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 154 रन की कप्तानी पारी खेली।

इंग्लैंड ने 35 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवाए इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 221/3 के स्कोर से आगे खेलने उतरी, लेकिन हैरी ब्रूक (19), जेमी स्मिथ (16), क्रिस वोक्स (2) और गस एटकिंसन (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ओली पोप ने अपनी शतकीय पारी को आगे बढ़ाते हुए 150 रनों का आंकड़ा पार किया। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन बना सकी।

इंग्लैंड ने एक समय 290 रन के स्कोर पर 4 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन टीम ने अगले 35 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने 3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट हासिल किए। असिथा फर्नांडो को एक सफलता मिली।

दूसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड ने 104 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए।

ओली पोप की कप्तानी पारी इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में महज 30 रन बना सके थे। इस खराब प्रदर्शन की वजह से पोप पर काफी दबाव था, लेकिन उन्होंने तीसरे मैच में महज 102 गेंद पर अपने करियर की सातवीं सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 156 गेंदों पर 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 154 रन बनाए।

श्रीलंका ने शुरू की अपनी पारी पहला सेशन खत्म होने तक श्रीलंका ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी है। टीम ने एक ओवर के बाद बगैर नुकसान के एक रन बना लिया। पाथुम निसांका 1 और दिमुथ करुणारत्ने खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड से क्रिस वोक्स ने पहला ओवर फेंका।

पहले दिन इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट

ओली पोप ने पहले दिन 102 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। यह श्रीलंका के खिलाफ उनका पहला शतक है।

इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए है। कप्तान ओली पोप 103 और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पोप और डकेट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 बॉल पर 95 रन की साझेदारी की। डकेट के 86 रन बनाकर आउट होने के बाद जो रुट 13 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024