बिहार में मगध एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी:कपलिंग टूटी, इंजन 13 कोच लेकर दौड़ा, 9 डिब्बे पीछे छूट गए; इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
पटना जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो भाग में बंट गई। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर धरौली हॉट के पास ये हादसा हुआ है। कंपलिंग टूटने के बाद तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री जैसे–तैसे ट्रेन से उतरे। कोई इमरजेंसी खिड़की से कूदा तो कोई धक्कामुक्की कर गेट से।
हादसा दिन में तकरीबन 11:07 बजे पर हुआ। इंजन के साथ 13 कोच आगे बढ़ गए, जबकि 9 पीछे रह गए। करीब 70 मीटर दूर जाकर ट्रेन रुक गई। इस घटना के बाद 3 घंटे ट्रेन परिचालन ठप रहा। 2 बजे के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन के आगे के हिस्से को रघुनाथपुर स्टेशन लाया गया है। जबकि पीछे का हिस्सा ट्रैक पर ही है।
डुमरांव रेलवे स्टेशन से छूटने के 7 मिनट बाद हादसा ट्रेन नंबर 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी। डुमरांव रेलवे स्टेशन से तकरीबन 11:00 बजे चली थी। 11:06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज से आगे बढ़ने के 1 मिनट के बाद ही धरौली हॉल्ट के पास जोरदार आवाज के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
पहले लोको पायलट और गार्ड को लगा कि ट्रेन डिरेल हो गई है, लेकिन लोको पायलट ने जब इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक और नीचे उतर कर देखा तो कोच S6-S7 के बीच कपलिंग टूट गई थी, जिसके कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी।
ट्रेन में कुल 22 कोच थे, जिनमें एसी और स्लीपर का कोच है। वहीं स्लीपर के 6 बोगी, 2 जनरल बोगी और एक दिव्यांग बोगी पीछे रह गई थी।
ग्राफिक्स से जानिए देश के कुछ बड़े रेल