Headlines

सीमा पर 12 नए सर्विलांस विमान तैनात होंगे:6 प्लेन 300º तक कवर करेंगे; पाकिस्तान के पास 11, चीन के पास 30 निगरानी एयरक्राफ्ट

चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई निगरानी बढ़ाने के लिए 12 नए सर्विलांस विमान तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। ये एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट होंगे। इससे चीन और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन में वायुसेना के फाइटर जेट को मदद मिलेगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, DRDO और भारतीय वायुसेना 6 AEW&C सिस्टम से लैस मार्क-1 विमान तैयार करेगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय अगले हफ्ते आवश्यकता का स्वीकृति पत्र (AoN) भी जारी करेगा। इसके बाद 6 AEW&C सिस्टम से लैस मार्क-2 विमान तैयार किए जाएंगे।

मार्क-1 AEW&C एयरक्राफ्ट की रेंज 240 डिग्री होगी। वहीं, मार्क-2 एयरक्राफ्ट पर लगे रडार की रेंज 300 डिग्री तक होगी। मार्क-2 विमान 2026-27 तक तैयार होकर वायुसेना में शामिल होंगे। भारत के पास निगरानी के लिए पहले से ही 3 AEW&C एयरक्राफ्ट है, जिसे NETRA एयरक्राफ्ट भी कहा जाता है।

हवाई निगरानी के लिए पाकिस्तान के पास फिलहाल 11 स्वीडिश AEW&C एयरक्राफ्ट और एक चीनी काराकोराम ईगल AWAC एयक्राफ्ट है। वहीं, चीन के पास ऐसे 30 एयरक्राफ्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024