Headlines

अजमेर में ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक्स रखे मिले:फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई; देश में 3 महीने में 9वीं घटना

अजमेर में ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक्स रखे मिले:फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई; देश में 3 महीने में 9वीं घटना

अजमेर11 मिनट पहले

राजस्थान के अजमेर जिले के लामाना गांव में रेलवे ट्रैक पर दो जगह सीमेंट के ब्लॉक रखे मिले। इनसे फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकरा गई। यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। हालांकि, इसकी FIR सोमवार देर रात दर्ज की गई और आज यानी मंगलवार को जानकारी सामने आई। उधर, पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

इसे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश माना जा रहा है। एक ब्लॉक का वजन 70 किलो बताया गया है। ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की यह राज्य में 17 दिन में तीसरी और देश में तीन महीने में नौवीं घटना है।

इससे पहले 28 अगस्त को राजस्थान में ही बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी।

अजमेर में रेलवे ट्रैक के पास सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक मिले।

दो जगह रखे गए थे ब्लॉक

  • रिपोर्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (डीएफसीसी) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूटकर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूट कर साइड में गिरा हुआ था।
  • ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर रखे हुए थे। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई।
  • जिस समय घटना हुई, उस दौरान ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों के मोबाइल ट्रैस करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीमेंट का ब्लॉक इंजन पर लगी जाली से टकराया।

जांच के लिए एसआईटी गठित अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है। एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। टीम में डीएसपी ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, एसएचओ सुरेंद्र सिंह सहित जिला स्पेशल और साइबर टीम को भी रखा गया है।

रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह घटना स्थल का मुआयना किया।

देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन पलटाने की साजिश पिछले कुछ महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरियों से ट्रेन के उतरने की घटनाएं हुई हैं। यूपी में पिछले 24 दिन में तीन बार ट्रैक पर कोई भारी चीज रखकर ट्रेन पलटाने का साजिश की गई है। 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुरी में ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकराई। 24 अगस्त को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रखा था। स्पीड कम होने से हादसा नहीं हुआ। 8 सितंबर को कासगंज ट्रैक पर गैल सिलेंडर रखा मिला।

पाकिस्तानी आतंकी की धमकी के वीडियो सामने आए थे पाकिस्तानी में रह रहे भारत के वांटेड आतंकी फरहतुल्लाह गोरी के 28 अगस्त को सामने आए वीडियो में भारत पर हमले की धमकी दी थी। उसने अपने स्लीपर सेल्स से दिल्ली-मुंबई समेत दूसरे शहरों में ट्रेनों को पटरियों से उतारने और सप्लाई चेन को डिस्टर्ब करने के लिए कहा। यह वीडियो तीन हफ्ते पहले टेलीग्राम पर अपलोड किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024