Headlines

BJP प्रदेश-अध्यक्ष के बेटे की ऑडी कई गाड़ियों से भिड़ी:कार में बेटा था पर FIR में नाम नहीं, नागपुर की घटना

महाराष्ट्र के नागपुर में ​​​​​​तेज रफ्तार ​ऑडी कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम से रजिस्टर्ड है।

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार (9 सितंबर) रात करीब 1 बजे की है। ऑडी कार पहले एक कार से टकराई। फिर एक बाइक को टक्कर मारी। फिर भी कार रुकी नहीं और आगे जाकर मनकापुर में एक अन्य कार को टक्कर मार दी। कार सवार लोगों ने ऑडी का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास रोका।

नागपुर DCP राहुल मदाने ने मंगलवार (10 सिंतबर) को कहा कि संकेत को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कबूल किया है कि वह हादसे के समय कार में मौजूद थे। हालांकि, पुलिस ने पहले कहा था कि संकेत गाड़ी में नहीं थे। पुलिस ने दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भाजपा नेता के बेटे का नाम FIR में नहीं

हादसे के बाद ऑडी की नंबर प्लेट भी हटा दी गई। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।

पुलिस ने पहले जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक, अर्जुन हावरे कार चला रहा था। वह संकेत का दोस्त और पेशे से इंजीनियर है। रोनित चित्तमवार बिजनेसमैन है। वह अर्जुन के बगल में बैठा था। कार एक बीयर बार से लौट रही थी।

पुलिस ने अर्जुन हावरे को गिरफ्तार किया था। हालांकि, थोड़ी देर में उसे बेल भी मिल गई। FIR में अर्जुन और रोनित ​​​​​​को आरोपी बनाया गया है। संकेत बावनकुले का नाम FIR में नहीं है। अर्जुन और रोनित के ब्लड सैंपल अल्कोहल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता चल सके कि उन्होंने घटना के समय शराब पी रखी थी या नहीं।

कांग्रेस का आरोप- भाजपा नेता का बेटा नशे की हालत में था विपक्ष का आरोप है कि कार भाजपा नेता का बेटा चला रहा था। महाराष्ट्र कांग्रेस ने X पर घटना का CCTV फुटेज शेयर करते हुए लिखा, ‘नागपुर में भाजपा के एक सीनियर नेता के बेटे ने आधी रात को नशे की हालत में चार-पांच कारों को टक्कर मार दी, जिसके बाद पूरा होम डिपार्टमेंट उस लड़के को बचाने और छुपाने में लग गया। क्या कानून व्यवस्था सिर्फ आम जनता को प्रताड़ित करने के लिए है?

एक्सीडेंट के बाद नंबर प्लेट निकालकर गाड़ी के अंदर छिपा दी गई थी।

संजय राउत बोले- फडणवीस होम डिपार्टमेंट नहीं चला पा रहे शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा, ‘भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा नशे में था। हैरानी की बात यह है कि FIR में उसका नाम नहीं है। हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट भी हटा दी गई थी। नागपुर के रहने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर होम डिपार्टमेंट सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं, तो वे इस पद के लिए योग्य नहीं हैं।’

भाजपा चीफ बोले- गलत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने भी माना है कि गाड़ी उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा, ‘कार मेरे बेटे के नाम पर है। पुलिस को हादसे की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। न्याय किसी के लिए भी अलग-अलग नहीं है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे कोई राजनीति से संबंध ही क्यों न रखता हो, कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।’

महाराष्ट्र में इस साल हाई प्रोफाइल एक्सीडेंट के 3 बड़े मामले

18 मई: पुणे में बिल्डर के नाबालिग बेटे ने बाइक को टक्कर मारी, दो इंजीनियर्स की मौत

ये तस्वीर एक पब के CCTV फुटेज की है। हादसे से पहले नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और कार लेकर निकल गया।

पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के नाबालिग आरोपी ने बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 2.5 करोड़ की लग्जरी पोर्श कार चला रहा था।

आरोपी शहर के नामी बिल्डर का बेटा है। जुवेनाइल बोर्ड ने 22 मई को नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा था। हालांकि, 25 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे जमानत दे दी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024