यूपी में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। इस दौरान सपा विधायक दो फाड़ में दिखे। धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सपा के 111 विधायक और रालोद के 8 विधायक सदन में मौजूद थे। प्रस्ताव पटल पर आने के बाद सपा के 97 विधायकों ने योगी सरकार का समर्थन किया। महज 14 विधायकों ने विरोध करते हुए हाथ ऊपर नहीं किया। रालोद के विधायकों का भी समर्थन योगी सरकार को मिला।
इस मामले पर भाजपा विधायक शलभमणि ने समर्थन न करने वाले 14 विधायकों के नाम पूछे हैं। उन्होंने X पर लिखा- देश और समाज को भी पता चलना ही चाहिए कि आख़िर कौन हैं रामद्रोही? विधानसभा में जिन 14 लोगों ने प्रभु राम के विरोध में आज वोट दिया, उनके नाम सार्वजनिक होने ही चाहिए।