Headlines

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आज पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार, 4 महीने बाद दोनों नेताओं की मुलाकात

बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज यानी बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है. 12 जनवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में होने वाली ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी.

जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ह शिष्टाचार मुलाकात है. उहोंने 27 फरवरी को होने वाले संसद के ऊपरी सदन के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, जहां तक ​​​​राज्यसभा चुनावों का सवाल है, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. जेडीयू के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. इससे पहले सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

बिहार में 6 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव की बात करें तो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. चुनाव के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी होने की संभावना है. बिहार विधानसभा में संख्या के अनुसार, बीजेपी और आरजेडी दो-दो सीटें और जेडीयू एक सीट जीतेगी. किसी भी अन्य पार्टी के पास अपने दम पर छठी सीट जीतने के लिए संख्या नहीं है. हालांकि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास संयुक्त उम्मीदवार होने की स्थिति में संख्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024