Headlines

कोलकाता रेप-मर्डर, जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति-PM को चिट्‌ठी लिखी:दखल की मांग की; आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट के लिए CBI कोर्ट पहुंची

कोलकाता रेप-मर्डर, जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति-PM को चिट्‌ठी लिखी:दखल की मांग की; आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट के लिए CBI कोर्ट पहुंची

कोलकाता1 घंटे पहले
कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के बाहर ‘अभया क्लिनिक’ नाम से कैंप लगाकर मरीजों का इलाज शुरू किया।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन 35वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों और बंगाल सरकार के बीच प्रदर्शन खत्म करने पर सहमति नहीं बन पा रही है।

अब डॉक्टरों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मामले में दखल देने की मांग है। उन्होंने गुरुवार (12 सितंबर) की रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर भेजा। उन्होंने लिखा- आपका दखल हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा।

QuoteImage

देश के प्रमुख होने के नाते आपके सामने हम अपने मुद्दों को रख रहे हैं, ताकि हमारी बदकिस्मत साथी जो सबसे घृणित अपराध का शिकार हुई, उसे न्याय मिल सके और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के तहत हम स्वास्थ्य पेशेवर डर और आशंका के बिना जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम हो सकें। इस मुश्किल समय में आपका हस्तक्षेप हम सभी के लिए प्रकाश की किरण के रूप में काम करेगा, जो हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा।

QuoteImage

-प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स, कोलकाता

इस बीच, CBI ने रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट के लिए कोलकाता की कोर्ट में पिटीशन दायर की है।

CM ममता ने कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार

12 सितंबर को नबन्ना सेक्रेटरिएट के मीटिंग रूम में जूनियर डॉक्टर्स का इंतजार करतीं ममता बनर्जी।

ममता सरकार और डॉक्टरों के बीच 12 सितंबर को तीसरी बार चर्चा नहीं हो सकी। CM ममता ने सचिवालय नबन्ना में दो घंटे इंतजार किया, लेकिन डॉक्टर मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट की मांग पर अड़े रहे।

इसके बाद ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं इस देश और दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं, जो उनका (डॉक्टरों) समर्थन कर रहे हैं, कृपया अपना समर्थन दें। मुझे समस्या नहीं है। अगर लोग चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।

हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें सरकार के साथ बातचीत न हो पाने का दुख है। उन्हें ममता बनर्जी का इस्तीफा नहीं चाहिए। वे अब भी बातचीत के लिए तैयार हैं। हालांकि, वे बातचीत के लिए अपनी 4 शर्तों पर अड़े हुए हैं।

CBI ने आरोपी संजय के नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी इधर, CBI ने शुक्रवार (13 सितंबर) को रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश किया। उसे नार्को टेस्ट से जुड़ी सुनवाई के लिए प्रेसिडेंसी सुधार गृह से कोर्ट लाया गया था। CBI ने संजय का नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है।

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नार्को टेस्ट से हमें संजय के बयान को सत्यापित करने में मदद मिलेगी। नार्को टेस्ट के दौरान व्यक्ति के शरीर में सोडियम पेंटोथल दवा इंजेक्ट की जाती है, जो उसके सोचने की शक्ति खत्म कर देती है। इस दौरान उससे पूछताछ होती है। ज्यादातर मामलों में आरोपी सच्ची जानकारी देता है।

CBI ने मुख्य आरोपी संजय के दांतों के निशान लिए CBI ने गुरुवार (12 सितंबर) को मुख्य आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान लिए। रॉय के दांतों के निशान रेप-मर्डर केस में सबूत के तौर पर बेहद अहम हैं। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी पर काटने के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसका जिक्र था। CBI संजय के दांतों के निशान से उन निशानों को टैली करना चाहती है।

12 सितंबर के प्रदर्शन की तस्वीरें…

स्वास्थ्य भवन पर तीन दिन से धरने में शामिल एक जूनियर डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई, बाद में उसे हॉस्पिटल भेजा गया।
जूनियर डॉक्टर्स ने सड़कों पर पेंट से नारे लिखे हैं- त्योहार नहीं, पहले न्याय।
डॉक्टरों ने धरना स्थल पर एक दिमाग का स्ट्रक्चर लगाया। साथ में लिखा- दिमाग न्याय के लिए, उसके खिलाफ नहीं।

राज्यपाल बोले- ममता के साथ मंच साझा नहीं करूंगा 12 सितंबर को पूरे घटनाक्रम के बाद बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि ममता, बंगाल की लेडी मैकबैथ हैं। बंगाल समाज के लिए एकजुटता दिखाते हुए मैं संकल्प लेता हूं कि मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा। मैं उनके साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा। ऐसे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हों।

TMC सांसद बोले- प्रदर्शनकारी डॉक्टर बनने लायक नहीं इधर, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स की आलोचना की है। उन्हें अमानवीय और डॉक्टर बनने के अयोग्य बताया। साथ ही राज्य सरकार से कहा कि प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को फाइनल एग्जाम में बैठने की परमिशन न दी जाए।

QuoteImage

जो डॉक्टर पिछले एक महीने से लाखों मरीजों की जान जोखिम में डालकर आंदोलन कर रहे हैं, वे डॉक्टर बनने के लायक नहीं हैं। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि ये डॉक्टर इतना अमानवीय व्यवहार कैसे कर रहे हैं।

QuoteImage

-कल्याण बनर्जी, TMC राज्यसभा सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024