Headlines

हरियाणा में अब तक 90 सीटों पर कहां-कौन प्रत्याशी आमने-सामने:पहली बार 5 पार्टियां चुनाव लड़ रहीं, 1715 नामांकन, 14 बड़े चेहरे मैदान में

हरियाणा में अब तक 90 सीटों पर कहां-कौन प्रत्याशी आमने-सामने:पहली बार 5 पार्टियां चुनाव लड़ रहीं, 1715 नामांकन, 14 बड़े चेहरे मैदान में

हरियाणा3 घंटे पहले

हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर को खत्म हो चुका है। 90 विधानसभा सीटों के लिए 1715 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा।

राज्य में पहली बार 5 पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। इनमें कांग्रेस, भाजपा, जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल हैं।

इनमें JJP आजाद समाज पार्टी (ASP) और INLD बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने I.N.D.I.A अलायंस के तहत एक सीट CPI (M) को दी है।

इस चुनाव के बड़े चेहरों में रेसलर विनेश फोगाट, कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव, पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन और पोता भव्य बिश्नोई शामिल हैं।

इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और पोती श्रुति चौधरी, रेवाड़ी से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव, नूंह हिंसा के आरोपी मामन खान, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उम्मीदवार हैं।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए 22 जिलों में पांचों पार्टियों के उम्मीदवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024