Headlines

राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए:कहा- वे गुजरात की तेली जाति में जन्मे, भाजपा ने इसे 2000 में OBC दर्जा दिया

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा गुरुवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची। यहां राहुल ने कहा- “मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए थे।”

राहुल बोले- “नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे। उनको उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में OBC बनाया। आपके प्रधानमंत्री OBC नहीं पैदा हुए, प्रधानमंत्री जनरल कास्ट पैदा हुए। वे पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे OBC पैदा हुए। ये पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करेंगे। जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करेगा।”

राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए महीना है। सुबह उनको देखो एक सूट पहनेंगे 2-3 लाख का। फिर शाम को दूसरा सूट-शॉल पहनेंगे 4-5 लाख का। लंच में देखो नया सूट पहनेंगे, जूता पहनेंगे 3-4 लाख के। मतलब 7-8 लाख रुपए दिन के। ऐसे में 1 लाख 60 हजार रुपए महीना आ रहा है और खर्च कर रहे हैं 2-3 करोड़ रुपए, ये कहां से आ रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024