Headlines

किसानों का दिल्ली मार्च, हाईवे जाम:पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ किसान चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढ़े, 200 हिरासत में; नोएडा एक्सप्रेस वे बंद

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को दिल्ली की तरफ कूच किया है। संसद का घेराव करके विरोध जताने की तैयारी है। किसानों के मूवमेंट की वजह से यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया है। नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद किया गया है।

जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है। पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है। चिल्ला बॉर्डर से पहले प्रेरणा स्थल के पास सड़क पर गाड़ियां लगाकर किसानों को रोका गया।

करीब एक घंटे की बातचीत के बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। चिल्ला बार्डर की तरफ बढ़ने लगे। हालांकि, फिर किसानों को रोका गया है। वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं को बसों में बैठाया। इसके अलावा धरना दे रहे किसानों को भी बसों के जरिए लेकर जा रहे हैं।

महापंचायत के बाद हुआ संसद घेराव का ऐलान
नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, NTPC और अंसल बिल्डर के खिलाफ नोएडा के किसान 60 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ 3 किसान संगठन भी हैं। NTPC में तालाबंदी हो चुकी है। लेकिन, किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बन सकी है। इसलिए बुधवार को हुई महापंचायत में दिल्ली संसद घेराव का ऐलान किया गया। इसको देखते हुए प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024