Headlines

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक:जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की, हसन महमूद को 4 विकेट; भारत 339/6

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक:जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की, हसन महमूद को 4 विकेट; भारत 339/6

चेन्नई1 घंटे पहले

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप कर दी। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

यशस्वी जायसवाल ने 56, ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। 1-1 सफलता मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को मिली। दूसरे दिन का शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड

अश्विन की सेंचुरी और जडेजा की फिफ्टी रविचंद्रन अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 74वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की। उनके टेस्ट करियर की यह छठी सेंचुरी है। जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यह जडेजा की 21वीं टेस्ट फिफ्टी है। उन्होंने 68वें ओवर में हसन महमूद की पहली बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की।

अश्विन-जडेजा की सेंचुरी पार्टनरशिप रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 7वें विकेट के लिए नाबाद सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है। जडेजा ने 62वें ओवर में नाहिद राणा की बॉल पर सिंगल लेकर शतकीय साझेदारी की। टीम इंडिया ने छठा विकेट 144 रन पर गंवाया था।

जायसवाल का 5वां अर्धशतक, पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली। उन्होंने टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने तस्कीन अहमद की बॉल पर चौका जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।

तीनों सेशन का खेल पहला सेशन: रोहित, गिल, कोहली जल्दी आउट, जायसवाल-पंत ने संभाला भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। दिन के पहले घंटे में बांग्लादेशी पेसर्स ने उछाल और स्विंग से भारतीय बैटर्स को दबाव में डाला। हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा (6 रन), शुभमन गिल (शून्य) और विराट कोहली (6 रन) को पवेलियन भेजा। यहां भारतीय टीम का स्कोर 35 रन था। ऐसे में जायसवाल और पंत की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई। लंच तक स्कोर 88/3 रहा।

दूसरा सेशन: बांग्लादेश आगे, इंडिया का स्कोर 176/6 पहले दिन का दूसरा सेशन बांग्लादेश के नाम रहा है। इस सेशन में 3 विकेट गिरे और 88 रन बने, लेकिन पहले सेशन में पंत-जायसवाल की साझेदारी के दम पर इंडिया वापसी करने में कामयाब रहा था। टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 6 विकेट 176 रन बनाए।

तीसरा सेशन: भारत के नाम रहा पहले दिन का तीसरा सेशन भारत के नाम रहा है। टीम ने इस सेशन में बिना कोई विकेट खोए 163 रन बनाए। अश्विन ने सेंचुरी और जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024