Headlines

बिहार में दबंगों ने दलितों के 80 घर जलाए:गांव वालों ने कहा- कई राउंड फायरिंग की: इलाके में तनाव, 5 थानों की पुलिस तैनात

बिहार में दबंगों ने दलितों के 80 घर जलाए:गांव वालों ने कहा- कई राउंड फायरिंग की: इलाके में तनाव, 5 थानों की पुलिस तैनात

नवादा10 घंटे पहले
बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने बुधवार रात 8 बजे 80 घरों में आग लगा दी।

बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने बुधवार रात 8 बजे 80 घरों में आग लगा दी। आरोपियों ने फायरिंग भी की। लोगों के साथ मारपीट भी हुई। इसके बाद यहां तनाव बना हुआ है। गांव में हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है। मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।

आग में घर-मवेशी जले, जान की हानि नहीं मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती का है। कई मवेशी भी जल गए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए। घर फूस और खपरैल के थे।

बुधवार शाम 8 बजे गांव में माफिया ने आग लगा दी।

जमीन को लेकर विवाद, मामला कोर्ट में है

घटना की वजह भूमि विवाद है। गांव के एक बड़े भूखंड पर दलित परिवार रहते है। इसी भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। इसकी सुनवाई कोर्ट में हो रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की देर शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट की। घरों में आग लगा दी। फायरिंग भी की।

घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पीड़ित लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि हम लोग की बस्ती सरकारी जमीन पर है। नंदू पासवान इसे कब्जा करना चाहता है। वो अपने साथियों के साथ आया और इस घटना को अंजाम दिया। बहुत नुकसान हुआ है।

वहीं भीम आर्मी के नेता विशाल चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम दबंगों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। उसके बाद घरों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी गई। 2 KM दूर यहां से थाना है, उसके बाद भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को मंशा है कि इन्हें भगा कर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा।

गांव वालों ने कहा, 80-85 घरों में आग लगा दी

  • गांववालों का आरोप है कि ‘प्राण बिगहा के नंदू पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एक साथ बुधवार की शाम करीब 8 बजे गांव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना भी शुरू कर दी। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी।’
  • गांव वालों ने बताया, ‘नंदू पासवान और उसके साथी कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। नंदू पासवान कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।’
  • डीएम ने बताया, ’10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

मुख्य आरोपी समेत 15 गिरफ्तार मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नंदू पासवान का बेटा नागेश्वर पासवान कृष्णा नगर के वार्ड-16 का वार्ड सदस्य है।

बहू सरिता भारती आंगनवाड़ी सेविका है।बहू के अनुसार जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई, वहां उसके ससुर (नंदू पासवान) की 4 डिसमिल रैयती जमीन है।

बताया जा रहा है कि गांव में 80 से ज्यादा घरों को आग के हवाले किया गया है

तेजस्वी बोले- सरकार बेफ्रिक है, भाजपा ने कहा- जांच जारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला किया। कहा कि नीतीश की सरकार बेफ्रिक है।

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल साइट एक्स पर नीतीश सरकार से इस मामले में जांच की मांग की है और दुख जताया है।

QuoteImage

बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।- मायावती, बसपा सुप्रीमो

QuoteImage

इस घटना के बाद बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि इस घटना को लेकर सरकार गंभीर है। मामले की जांच की जा रही ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024