Headlines

ओडिशा की महिला 2KM तक रेंगकर पेंशन लेने पहुंचीं:80 साल की महिला बोलीं- चल नहीं पाती हूं, फिर भी अधिकारी ने ऑफिस बुलाया

ओडिशा की महिला 2KM तक रेंगकर पेंशन लेने पहुंचीं:80 साल की महिला बोलीं- चल नहीं पाती हूं, फिर भी अधिकारी ने ऑफिस बुलाया

भुवनेश्वर34 मिनट पहले
महिला बीमारी के कारण चल नहीं पाती हैं। इसलिए वह रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचीं।

ओडिशा के क्योंझोर में एक 80 साल की महिला को पेंशन के लिए 2 किलोमीटर तक ऑफिस रेंगकर जाना पड़ा। रायसुआं गांव में रहने वाली पथुरी देहुरी बुढ़ापे और बीमारी के कारण ठीक से चल नहीं पाती है।

सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों को घर जाकर पेंशन देने के सरकारी आदेश है। इसके बावजूद भी उन्हें पेंशन लेने के लिए पंचायत ऑफिस जाना पड़ा। मामला 21 सितंबर का है, हालांकि इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि हम पेंशन के पैसे से अपना दैनिक खर्च चलाते हैं। पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर (PEO) ने मुझे पेंशन के पैसे लेने के लिए ऑफिस आने को कहा था। जब पेंशन बांटने के लिए कोई भी घर नहीं आया, तो मेरे पास 2 किलोमीटर तक रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

महिला ने कहा कि पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर ने ही उसे पंचायत ऑफिस बुलाया था।

सरपंच बोले- अगले महीने से महिला को पेंशन-राशन घर पर मिलेगा रायसुआं के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि पथुरी के मामले के बारे में जानकारी लगने के बाद PEO और सप्लाई असिस्टेंट को अगले महीने से उनके घर पेंशन और राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। तेलकोई की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर गीता मुर्मू ने कहा- हमने PEO को उन लाभार्थियों को पेंशन देने का निर्देश दिया है, जो ग्राम पंचायत ऑफिस तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

1 साल पहले 70 साल की महिला का वीडियो वायरल हुआ था

यह वीडियो ओडिशा के नवरंगपुर में रहने वाली सूर्या हरिजन का है। वे 17 अप्रैल 2023 को कई किलोमीटर पैदल चलकर बैंक गई थीं।

ओडिशा में 2023 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। 17 अप्रैल 2023 को एक बुजुर्ग महिला को पेंशन लेने के लिए कड़ी धूप में पैदल बैंक तक जाना पड़ा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला का वीडियो शेयर कर बैंक से कहा था कि बैंकवालों को इंसानियत दिखानी चाहिए।

दरअसल, अप्रैल 2023 में वायरल हुए वीडियो में 70 साल की महिला सूर्या हरिजन टूटी कुर्सी के सहारे कड़ी धूप में पैदल चलते हुए दिखीं। उनका बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं, जो दूसरों के मवेशियों की देखभाल करता है। वो झोपड़ी में रहती हैं और उनके पास जमीन नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024