Headlines

दावा- पेट्रोल-डीजल 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है:मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी, पेट्रोल-डीजल पर कंपनियां ₹15 लीटर तक कमा रहीं

दावा- पेट्रोल-डीजल 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है:मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी, पेट्रोल-डीजल पर कंपनियां ₹15 लीटर तक कमा रहीं

नई दिल्ली25 मिनट पहले
केंद्र सरकार ने मार्च में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 2-3 रुपए लीटर कम हो सकते हैं। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% तक कम हुई हैं जिस कारण ऑयल मार्केटिंग और रिफाइनिंग कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दाम में कटौती की गुंजाइश है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इम्पोर्ट होने वाले क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में इनके दाम 83-84 डॉलर थे। आखिरी बार मार्च में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थीं।

इक्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गिरीश कुमार कदम ने कहा, ‘मार्च-सितंबर के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। ऐसे में यदि कच्चे तेल के दाम स्थिर रहते हैं, तो दाम 2-3 रुपए लीटर घटाए जा सकते हैं।’

देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में

देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 108.46 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद केरल में 107 रुपए /लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए /लीटर और बिहार में 105 रुपए लीटर है। वहीं, आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए/लीटर है।

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए सभी जरूरी कंपोनेंट सरकार के पक्ष में…

  • 2024 के इकोनॉमिक सर्वे में क्रूड ऑयल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान है। हालांकि कीमतों में नरमी के बाद रेट्स 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में हैं।
  • केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारत सरकार ने 85 डॉलर के करीब टारगेट रखा है और मौजूदा कीमत 70/72 डॉलर के करीब हैं।
  • केडिया के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल तक गिरने से इम्पोर्ट बिल पर सालाना 15-18 बिलियन डॉलर (1.26 से 1.51 लाख करोड़ रुपए) की संभावित बचत होगी।
  • इन्फ्लेशन कम होगी और बड़े निवेशों के लिए पैसा बचेगा, लेकिन कीमतों की पॉजिटिव आउटलुक के बावजूद सरकार कंज्यूमर्स को फायदा देने के बारे में सतर्क है।
  • सरकार ने संभावित ग्लोबल रिसेशन और RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती के फैसले को लेकर चिंताओं के चलते पेट्रोल और डीजल की रिटेल प्राइसेस में कटौती के फैसले को पेंडिंग रखा है।

मुख्य रूप से 4 बातों पर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

  • कच्चे तेल की कीमत
  • रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत
  • केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स
  • देश में फ्यूल की मांग

भारत अपनी जरूरत का 85% कच्चा तेल आयात करता है

हम अपनी जरूरत का 85% से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से खरीदते हैं। इसकी कीमत हमें डॉलर में चुकानी होती है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से पेट्रोल-डीजल महंगे होने लगते हैं। कच्चा तेल बैरल में आता है। एक बैरल यानी 159 लीटर कच्चा तेल होता है।

भारत में कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी।

19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया। अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024