यूपी के हाथरस में एक स्कूल की तरक्की के लिए 11 साल के छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, स्कूल के मैनेजर (स्कूल मालिक) के पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर का पिता तांत्रिक है। उसका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी।
हत्या के बाद आरोपी शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहा था। इसी दौरान बच्चे के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वारदात 23 सितंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा 26 सितंबर को किया। मामला सहपऊ थाना क्षेत्र का है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कृतार्थ की हत्या गला दबाकर की गई है। उसके गले पर चोट के निशान थे। बच्चे के पिता ने मैनेजर दिनेश बघेल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें चार अज्ञात थे। अब पुलिस ने इस मामले में मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिता को स्कूल वालों ने बताया, बेटा बीमार है
मैनेजर ने गुमराह किया, इलाज के लिए ले गए
- चुरसेन निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकृष्ण का बेटा कृतार्थ (11) रसगवां गांव के डीएल पब्लिक आवासीय विद्यालय में कक्षा- 2 में पढ़ता था। वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। 23 सितंबर की सुबह उसके परिवार को स्कूल मैनेजर दिनेश बघेल ने सूचना दी कि कृतार्थ की तबीयत खराब है। जब श्रीकृष्ण के परिवार के लोग वहां पहुंचे, तो कृतार्थ उन्हें नहीं मिला।
- परिवार वालों ने दिनेश बघेल से कृतार्थ के बारे में पूछा तो उसने इन लोगों को गुमराह किया। कहता रहा कि वह कृतार्थ को इलाज कराने के लिए ले गए हैं। परिवार ने थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सादाबाद के पास दिनेश बघेल के पिता को उसकी गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया। इस गाड़ी में कृतार्थ की डेडबॉडी भी थी। लाश को पुलिस ने वहीं से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद कृतार्थ के परिवार वालों ने थाने में हंगामा कर गाड़ी में तोड़फोड़ की।
- पहले भी इन लोगों ने इसी तरह एक बच्चे की हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच्चा किसी तरह भाग निकला था। मैनेजर दिनेश बघेल ने कुछ दिन मलेशिया में भी नौकरी की। वह बीटेक पास है। करीब 4 साल पहले उसने मलेशिया से आने के बाद घर के पास स्कूल खोला था।
पिता ने पहले ही जताई थी तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका जिस दिन बेटे का शव मिला था, उस समय कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने आरोप लगाया था कि स्कूल मैनेजर का पिता जशोधन तांत्रिक है। वह तंत्र-मंत्र करता है। उनके बेटे की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई है। इसके बाद पुलिस ने स्कूल के बच्चों और कुछ अभिभावकों के बयान लिए थे। जशोधन और कुछ अन्य लोगों से पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
दिनेश पर 20 लाख का कर्ज, लेनदार परेशान कर रहे थे स्कूल की बिल्डिंग बनवाने के लिए दिनेश ने करीब 20 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था। स्कूल में 15 टीचर और अन्य स्टाफ हैं। स्कूल की कक्षा 8 तक मान्यता है। आवासीय विद्यालय की मान्यता नहीं है, लेकिन दिनेश ने इसमें हॉस्टल बना रखा था जिसमें 25 बच्चे रहते थे। कर्ज देने वाले दिनेश बघेल को परेशान कर रहे थे। इस पर दिनेश बघेल के तांत्रिक पिता जशोधन ने उसे सलाह दी थी कि अगर वह किसी बच्चे की बलि दे देगा, तो उसके संकट दूर हो जाएंगे।