हरियाणा BJP वर्कर ने सेल्फी ली तो खट्टर भड़के:बोले- यह अलाउड नहीं, मैंने आज तक किसी को सेल्फी नहीं लेने दी; हाथ चलाकर रोका
हरियाणा के पूर्व CM केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पार्टी के एक कार्यकर्ता पर भड़क गए। कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान मनोहर लाल ने हाथ मारते हुए उसे सेल्फी लेने से इनकार कर दिया। वह बोले, ‘मैंने आज तक किसी को सेल्फी नहीं लेने दी।’
इसके बाद खट्टर कार में बैठ कर रवाना हो गए। इस दौरान पूर्व CM के गरम मिजाज को देखकर पास में काफी भीड़ जमा हो गई। इससे पहले हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने एक युवक को सभा से ही निकाल देने को कहा था।
सभा में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री खट्टर शुक्रवार को गुहला से भाजपा उम्मीदवार कुलवंत बाजीगर के समर्थन में गांव सीवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच से उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला और अपनी सरकार की खूबियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। हरियाणा दोबारा से भ्रष्टाचार में डूब जाएगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हरियाणा में 4 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर मनोहर लाल ने हुड्डा और मायावती पर व्यंग्य कसा। उन्होंने कहा कि जो 4 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं, वह पहले हरियाणा में मुख्यमंत्री तो बना लें। उपमुख्यमंत्री की बात बाद में आएगी।
वहीं, कुमारी शैलजा द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा का मेरे से ज्यादा राजनीतिक अनुभव हो सकता है। यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे पास अनुभवी लोग ही आएं। मैंने कभी नहीं कहा कि कुमारी सैलजा का मेरे से कम अनुभव है। बहुत अनुभवी लोग हमारे साथ जुड़े हैं। लोग कहते हैं कि मैं हरियाणा का ऐसा चौथा लाल हूं जो तीनों लालों को साथ ले आया।’
वीडियो हुआ वायरल जनसभा के बाद खट्टर लौट रहे थे। वह कार के पास पहुंचे तो एक युवक ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया। सेल्फी लेते देख खट्टर ने तुरंत हाथ चला कर युवक को सेल्फी लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह अलाउड नहीं है। अगर आपको फोटो लेनी है तो इकट्ठे की लें। अकेले की फोटो मैंने कभी किसी को लेने नहीं दी।
मनोहर लाल द्वारा भाजपा वर्कर को सेल्फी लेने से रोकने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि खट्टर भीड़ के बीच हैं। उनकी सिक्योरिटी भी लोगों को दूर करने का प्रयास करती दिख रही है। इसी बीच वह कार की तरफ बढ़े तो एक युवक सामने आया और सेल्फी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान यह वाकया हुआ।
खट्टर ने युवक को सभा से निकलवाया इससे पहले हिसार में भी खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया था। यहां पूर्व CM हिसार से भाजपा कैंडिडेट डॉ. कमल गुप्ता के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम था। यहां पूर्व CM ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हिसार से विधायक भाजपा का हो। डॉ. कमल गुप्ता जनहितैषी हैं, इसलिए उनका समर्थन भी उतना ही जरूरी है। तभी जनसभा में एक युवक खड़ा हुआ और बोला कि प्रदेश में सरकार तो भाजपा की बनेगी, लेकिन हिसार से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता हार जाएंगे।
इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया। जब युवक मंच के पास आने लगा तो खट्टर ने सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने का आदेश दिया। फिर उन्होंने कहा कि इसकी हिम्मत कैसे हुई। तब युवक ने कहा कि हिम्मत की क्या बात है। मनोहर लाल ने कहा कि इसे बाहर ले जाओ।