हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी बदलकर आए नेताओं की खूब जुबान फिसल रही है। यहां तक कि वे जिस पार्टी के उम्मीदवार हैं, उसी के खिलाफ जनसभा तक में बयान दे रहे हैं। तब समर्थकों को याद दिलाना पड़ रहा है कि वे अपनी ही पार्टी की बुराई कर रहे हैं।
खासकर, कांग्रेस नेताओं के बयान ज्यादा गड़बड़ा रहे हैं। वे कांग्रेस उम्मीदवार होते हुए भाजपा सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, तो कहीं कांग्रेस को ही दमनकारी पार्टी तक बता रहे हैं।
एक उम्मीदवार ने तो अपनी पुरानी पार्टी के लिए ही वोट मांग लिए, तो समर्थकों को कुर्ता खींचकर याद दिलाना पड़ा। एक और उम्मीदवार ने महंगे गैस सिलेंडर पर कांग्रेस को ही घेर लिया। उनके बयानों को भुनाते हुए विपक्षी दल खूब तंज भी कस रहे हैं।
सिलसिलेवार पढ़िए नेताओं की जुबान फिसलने के किस्से…
कांग्रेस उम्मीदवार बोले- BJP की 70-80 सीटें आ रहीं हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुग्राम से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहित ग्रोवर की जुबान फिसली। ग्रोवर ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह तक कह दिया था कि BJP को इस बार 70-80 सीटें मिलेंगी। इसके बाद उनके इस वीडियो को BJP की तरफ से खूब वायरल किया गया।
रंगा ने कांग्रेस को ही बता दिया दमनकारी हरियाणा में रेवाड़ी जिले की बावल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा की जुबान भी मीडिया से बात करते हुए फिसली। डॉ. रंगा ने कहा था, ‘मुझे तो एक ही बात लग रही कि पूरा प्रदेश और पूरा हलका कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से और कांग्रेस की कुरीतियों से परेशान है। तभी पीछे खड़े एक शख्स ने टोका तो डॉ. रंगा मीडिया से दोबारा बाइट लेने को कहने लगे। डॉ. एमएल रंगा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ।
कांग्रेस उम्मीदवार ने INLD के लिए वोट मांगे वहीं, फतेहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया ने एक चुनावी जनसभा के दौरान इनेलो के निशान चश्मे पर वोट डालने की अपील कर दी। दरअसल, बलवान दौलतपुरिया लंबे समय तक इनेलो में रहे थे। इसकी वजह से वह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर वोट मांगना भूल गए। हालांकि, बाद में उन्होंने गलती को सुधारने की कोशिश की।
सस्ते गैस सिलेंडर में फंसे महाबीर गुप्ता हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सोशल मीडिया में जींद से कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता का वीडियो खूब वायरल हुआ। इसमें कांग्रेस के एक नेता लोगों को नुक्कड़ सभा में संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वह सस्ते गैस सिलेंडर को लेकर फंस गए।
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि जो हमारी बहनों को गैस का सिलेंडर कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में 400 रुपए का मिलता था, फिर सॉरी कहकर उन्होंने BJP का नाम ले लिया। वहां मौजूद कुछ लोग उनके इस सस्ते सिलेंडर के बयान को लेकर हंसने लगे।
इसके बाद इनका एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। इसके सभी 90 के 90 विधानसभाओं में हार हो रही है।