Headlines

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में मयंक यादव को मौका:वरुण चक्रवर्ती की वापसी, सैमसन और जितेश विकेटकीपर; सूर्या को कमान

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। वहीं IPL में 150 किमी की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार मौका मिला।

टीम में वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा की वापसी हुई है। वहीं संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया। हार्दिक पंड्या भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी।

बुमराह, शुभमन को आराम

टी-20 सीरीज की टीम से सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। सभी प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।

मयंक यादव को पहला मौका

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए IPL खेलने वाले मयंक यादव को पहली बार इंडियन टीम में मौका मिला है। उन्होंने लखनऊ से खेलते हुए 150 किमी से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी को चौंकाया था। वह 4 मैच में 7 विकेट लेने के बाद इंजर्ड हो गए थे। रिकवरी के बाद उन्हें अब इंडियन टीम में मौका मिल गया।

अभिषेक और चक्रवर्ती की वापसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी साल जुलाई में टी-20 डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा की भी टीम में वापसी हुई। वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सेंचुरी लगाई थी। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में चुना गया। उन्होंने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।

अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं।

सैमसन और जितेश होंगे विकेटकीपर

ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के बाद संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में 2 विकेटकीपर चुने गए। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ईशान किशन को मौका नहीं मिला। वहीं हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे के रूप में टीम में 5 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। तेज गेंदबाजों में मयंक के साथ अर्शदीप सिंह और युवा हर्षित राणा को भी मौका मिला। स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई को भी चुना गया।

सीरीज 6 अक्टूबर से

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल कानपुर में खेला जा रहा है। मैच 1 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज होगी। ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 3 मैच होंगे। 9 अक्टूबर को दूसरा और 12 अक्टूबर को तीसरा टी-20 होगा।

टीम इंडिया इस प्रकार है… सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024