Headlines

CM योगी के मंच पर पहुंचा नूंह हिंसा का आरोपी:बिट्‌टू बजरंगी का BJP को समर्थन; कांग्रेस भी मामन खान को चुनाव लड़ा रही

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचा। जहां उसने फरीदाबाद की NIT(86) विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया। बता दें कि इसी विधानसभा से बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था।

चुनाव कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बड़खल विधानसभा प्रत्याशी धनेश अधलखा, एनआईटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना, पृथला विधानसभा प्रत्याशी टेक चंद शर्मा समेत कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।

वहीं कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक मामन खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। वह भी नूंह हिंसा के आरोपी हैं इसी मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था।

भाजपा को समर्थन देने के बाद क्या बोले बिट्टू बजरंगी… ‘सभी सनातनी एक होकर भाजपा की सरकार बनाओ’ बिट्टू बजरंगी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मामन खान कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो बहुतों को मेवात छोड़ना पड़ेगा। बजरंगी ने कहा कि सरकार केवल एक की नहीं होती, सरकार सबकी होती है, इसलिए सभी सनातनी एक होकर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाओ।

‘लव-जिहाद की आवाज उठाता रहूंगा’ बिट्‌टू बजरंगी ने कहा कि, जनता कांग्रेस से दुखी है। नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है। अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है। बहन-बेटी के साथ लव-जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा, गौकशी होगी तो आवाज उठाऊंगा।

नूंह हिंसा मामले पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार भी किया था।

कौन हैं बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाला बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। खुद को हनुमान भक्त बताने की वजह से सब उसे बजरंगी कहने लगे। वह गोरक्षा के नाम पर भी एक्टिव है और उनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं। उसने गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन बनाया है। इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है, लेकिन उसके पास कोई पद नहीं है।

नूंह हिंसा मामले में जेल गया था बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी हैं, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी। बिट्टू बजरंगी को नूंह हिंसा मामले में जेल भेजा गया था। इस मामले में उसकी 31 जुलाई, 2023 को नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जहां से उसे फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया गया था। नूंह हिंसा मामले में बजरंगी के खिलाफ पुलिस 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506, 25, 54, 59 धाराओं में केस दर्ज किया था। एएसपी ऊषा कुंडू की शिकायत पर बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। नूंह जेल में दूसरे आरोपियों से जान को खतरा होने की वजह से इसे फरीदाबाद की नीमका जेल में भेजा गया था। बाद में, बिट्टू बजरंगी को जमानत मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024