Headlines

हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट के बिगड़े बोल:धमकी भरे अंदाज में कहा- जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे, यह हमारा घोषणा पत्र

हरियाणा के फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन कुमार सिंगला का एक और विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कह रहे हैं कि ‘यह हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी, चुपचाप रहो’ शांति से सुनो’।

इतना कहने के बाद सिंगला भी मुस्कुराते हैं। भाषण के दौरान शोर के कारण वह चिढ़ गए और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने इससे पहले नौकरियों को लेकर खुले मंच से विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई 50 नौकरियां लेकर आएगा तो वह हुड्डा साहब से 100 नौकरियां दिलवाएंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल।

पिता तुल्य बुजुर्गों का अपमान किया कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस केवल वोटों को देख रही है, पिता तुल्य बुजुर्गों का अपमान करना ठीक नहीं है। भाजपा सरकार ने बुजुर्गों की सम्मान निधि से लेकर उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की है, कांग्रेस प्रत्याशी की क्या हिम्मत है। बुजुर्गों के सम्मान में कटौती तो खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नहीं कर सकते।

कांग्रेस प्रत्याशी बेतुकी बयानबाजी कर रहे उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं, कोई वोट के बदले नौकरियां बांट रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही पर्ची और खर्ची खत्म करके योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। फरीदाबाद की जनता कांग्रेस प्रत्याशी के चरित्र के साथ-साथ उनके आचरण को भी जानती है, वह केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

इससे पहले ये नेता दे चुके हैं विवादित बयान

नीरज शर्मा ने कहा- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने एक जनसभा में कहा- ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’।

इसके अलावा उन्होंने एक और बयान देकर कहा- ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’।

सिंगला ने कहा- किसी के 50 हुए तो मेरे 100 होंगे फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला ने कहा- ”कितने नौजवानों को नौकरी दूंगा विधानसभा से, ये आप सोच नहीं सकते. हरियाणा की नौकरी की जो लिस्ट जाएगी, किसी के 50 लोग जाएंगे तो लखन सिंगला के 100 जाएंगे.”

गन्नौर उम्मीदवार ने कहा- 25% हिस्सा ज्यादा, बेटा बोला- सिर्फ रोल नंबर लाना गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा- ‘इस बार हुड्‌डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा, उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’।

वहीं उनके बेटे चाणक्य ने एक जनसभा में कहा- ”मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्‌डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी पीछे नहीं रहे होडल से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा- ”सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी नौकरी में लगाएंगे। यह हमारा वादा है।”

गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी ने पब्लिक मीटिंग में कहा- ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’।

हिसार रैली में नौकरियों को लेकर सफाई देते राहुल गांधी।

कांग्रेसियों की बयानबाजी पर राहुल गांधी ने दी थी सफाई हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी को पहले दौरे पर ही कांग्रेस नेताओं की बड़बोली बयानबाजी पर सफाई देनी पड़ी थी। हिसार रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि ”सबसे जरूरी बात सुनिए, जो 2 लाख नौकरियां दी जाएंगी। हरियाणा के युवाओं को दी जाएंगी। ये हर एक जाति को, सबको फेयरनेस के साथ इक्वली (बराबर) दी जाएंगी। हरियाणा की हर एक जाति को ये नौकरी मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024