Headlines

हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं:देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज सोनीपत पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कांग्रेस ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं। हमें ऐसा करना है, जैसा अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ, राम राज शुरू हुआ। इस देश में अभी भी छोटे-मोटे बाबर घूम रहे हैं, सबको धक्का दे देकर हमें इस देश से निकालना है। उन्होंने कहा-

QuoteImage

राहुल गांधी हमारे असम में आए थे। मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है। हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं।

QuoteImage

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए।

कांग्रेस की सरकार इटली में बनेगी असम CM ने यह बयान सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान की के लिए वोट मांगते हुए जनसभा के दौरान दिया। सरमा ने यहां मीडिया से भी बात की। इस दौरान हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के दावे पर असम CM ने कहा, ‘हुड्डा जी का एड्रेस थोड़ा गलत हो गया है। कांग्रेस आ जरूर रही है, लेकिन भारत में नहीं, इटली में आ रही है।’

किसानों और सरपंचों को पीटने के राहुल गांधी के आरोप को लेकर सरमा बोले, ‘राहुल गांधी ने क्या-क्या किया, आप बताइए? पंजाब में सिख हत्या से लेकर असम में नरसंहार तक, कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं किया? कांग्रेस तो अपने भारतीयों के खून से नहाती है, यही उनका काम है।’

कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी कांग्रेस की गारंटियों पर असम CM ने कहा, ‘8 हजार 5 सौ रुपए खटाखट वाली गारंटी आपको याद है ही। वह गारंटी कोई काम में आई? हिमाचल में गारंटी देकर आए थे, काम में एक भी लागू हुई क्या? कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कर्नाटक में वादा किया, हिमाचल में वादा किया। कौन सा वादा निभाया है उन्होंने? हम बोलते हैं 21 सौ, रात-रात में बोल देते हैं 5 हजार। वह ऐसा करते हैं क्योंकि उनका कुछ है ही नहीं कि सरकार बनाकर वादा निभाना है। उनका तो एक ही काम है कि मैं बाप हूं तो बेटा को स्थापित करना है। अगर मां हूं तो बेटा को स्थापित करना है।

केजरीवाल को थोड़ा रेस्ट करने दो सरमा ने कहा, ‘अभी क्यों नहीं बोलते संविधान की बात? अभी क्यों नहीं करते आरक्षण की बात? क्यों नहीं बोल रहे खटाखट की बात? क्या 3 महीने में ही भूल गए? इनका कुछ नहीं है। सरकार भाजपा की ही आएगी। दिल्ली में मां-बेटा, हरियाणा में बाप-बेटा। दिल्ली में उनकी पैकिंग हो चुकी है, हरियाणा में भी अब पैकिंग हो जाएगी इनकी।’

वहीं, चुनाव में आम आदमी पार्टी की चुनौती को असम CM ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभी तिहाड़ से आए हैं। थोड़ा रेस्ट लेने दीजिए उनको।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024