हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग के दौरान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की टीम से 45 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
चुनाव आयोग की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार देर रात की। टीम ने नकदी से संबंधित पर्याप्त सबूत नहीं दिखा पाने पर यह राशि जब्त कर ली है।
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता का कहना है कि जब्त की गई राशि पेट्रोल पंप कलेक्शन की है। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने आदमपुर से उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।
बाईपास पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई रकम स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि साउथ बाईपास पर चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह वाहन आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की टीम का बताया जा रहा है।
शक की वजह से राशि जब्त की टीम को लगा कि इतनी राशि एक दिन में किसी पेट्रोल पर कैसे एकत्रित हो सकती है , इसलिए सावधानी के लिए राशि को कब्जे में ले लिया और मौके पर आयकर विभाग की टीम को भी बुला लिया। मामले के बारे में जब पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनको जानकारी नहीं है।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। मामले के बारे में कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि जो राशि पकड़ी गई है, वह कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर स्थित पेट्रोल पंप की पेमेंट है।
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पकड़ा था 2.84 करोड़ कैश इससे पहले फरीदाबाद में पुलिस ने एक ही दिन में 3 वाहनों से 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी जब्त की थी। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाए गए थे। 19 सितंबर को थाना सराय ख्वाजा और सूरजकुंड की पुलिस टीम अर्धसैनिक बलों के साथ सराय टोल और शूटिंग रेंज सूरजकुंड रोड पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग वाहनों से कुल 2.84 करोड़ रुपए बरामद किए, जिसमें सराय टोल चेकपॉइंट पर एक वाहन से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपए और इसी चेकपॉइंट पर एक अन्य वाहन से 20 लाख रुपए बरामद किए गए थे।
हरियाणा में BJP कैंडिडेट के ड्राइवर से 50 लाख बरामद,कार में बैग में रखे थे 500-500 रुपए के 20 बंडल; सबूत नहीं दिखा पाया
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है। कार में 2 युवक सवार थे, जिनमें से एक जींद के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा का ड्राइवर हैप्पी है और दूसरा उनका करीबी कालू उर्फ सुरेंद्र आहूजा है। दोनों नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे पुलिस के सामने दावा किया गया है कि ये 50 लाख रुपए प्लाट की रजिस्ट्री के लिए हैं। आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है। (पूरी खबर पढ़ें)