सुप्रीम कोर्ट ने आज अंतरिम आदेश जारी कर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि केस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
केजरीवाल ने 8 दिसंबर 2018 को एक ट्वीट कर भाजपा पर अग्रवाल समाज के वोट काटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और शिकायतकर्ता भाजपा नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है।