Headlines

कुर्सियां खाली, माला डलवा रहे कुलदीप बिश्नोई, VIDEO वायरल:दुष्यंत बोले-जिंदगी भर तड़पते रहे, अब कुर्सियां ही कुर्सियां; कांग्रेस बोली- ये हरियाणा का रिजल्ट

हरियाणा में BJP नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह गले में माला डलवाकर फोटो खिंचवा रहे हैं लेकिन सामने की सारी कुर्सियां खाली पड़ी हैं।

इस पर JJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा-“जिंदगी भर तड़पते रहे ये एक कुर्सी के प्यार में, अब कुर्सियां ही कुर्सियां हैं इनके इंतजार में।”

इस वीडियो पर तंज कसने में हरियाणा कांग्रेस भी नहीं चूकी। उन्होंने इसे चुनाव के रिजल्ट से जोड़ते हुए लिखा- ‘भव्य’ स्वागत, आदमपुर के रुझान, दिख रहा हरियाणा का परिणाम।

9 सेकेंड के वायरल वीडियो में क्या? कुलदीप बिश्नोई को लेकर वायरल हुआ वीडियो 9 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि करीब 9-10 लोग कुलदीप बिश्नोई का स्वागत कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान सामने रखी सभी कुर्सियां खाली पड़ी हैं। यह कोई सड़क के किनारे की जगह है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह वीडियो कब और कहां का है?।

भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ रहे कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव जीता था। भाजपा ने उन्हें फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है। इस सीट पर 56 साल से भजनलाल परिवार का ही कब्जा है। साल 1968 में भजनलाल यहां से पहला चुनाव जीते थे, तब से लेकर अब तक कोई भी आदमपुर के किले को भेद नहीं पाया है।

बीजेपी में सीएम पद के कुलदीप दावेदार पूर्व सीएम भजनलाल के सियासी वारिस कुलदीप बिश्नोई भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी दावेदारी जताई थी। हालांकि उन्होंने यह भी क्लियर किया था कि इस चुनाव में नायब सैनी ही सीएम के चेहरा हैं। कुलदीप ने कहा था कि वह भाजपा में आने के बाद भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, मैं हमेशा मुख्यमंत्री पद का दावेदार रहूंगा। पता नहीं किस्मत कब पलटी मार जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024