Headlines

हरियाणा में चंद्रशेखर-दुष्यंत के काफिले पर हमला:चौटाला बोले- लोकसभा चुनाव में अटैक के वक्त यही SP-SHO थे, निगरानी के लिए IPS लगाए

हरियाणा के जींद के उचाना विधानसभा क्षेत्र में सोमवार रात दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (ASP)के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर के रोड शो पर हमला हुआ। युवकों ने हो हल्ला करते हुए पत्थर फेंका, धूल उड़ाई।

काफिले में शामिल चंद्रशेखर की कार का पिछला शीशा टूट गया। सूचना मिलने पर उचाना SHO पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनके दुष्यंत के साथ बहस हुई।

उचाना में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला प्रत्याशी हैं और चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने आए थे। देर शाम को इनका काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था। दुष्यंत व चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। इनकी कारें पीछे काफिले में थी। इसी दौरान यह घटना घटी।

बता दें कि जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में जेजेपी ने 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

एसएचओ पवन को चेतावनी देते हुए दुष्यंत चौटाला।

उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची रोड शो को मौके पर रोक दिया गया और दुष्यंत व चंद्रशेखर भी रथ से उतर कर कार्यकर्ताओं के बीच आ गए। कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में सूचना फैल गई कि दुष्यंत के काफिले पर हमला हो गया। कार्यकर्ता भी जुटने लगे। कुछ ही देर में दुष्यंत चौटाला भी मौके पर पहुंचे।

उचाना में काफिले के हमले के बाद चंद्रशेखर और मौके पर पहुंचे एसएचओ।

दुष्यंत बोले- मैं कोई चेतावनी नहीं दे रहा हूं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं कोई चेतावनी नहीं दे रहा हूं, अगर आप एक घंटे के अंदर चंद्रशेखर की गाड़ी पर हमला करने वालों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो, इसी बीच उचाना थाना SHO ने कहा कि हम केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एफआईआर नहीं, आप हमलावरों को गिरफ्तार करें। आपने चुनाव के बीच में क्या तमाशा बनाकर रखा हैं।

चंद्रशेखर बोले- आप मेरा मजाक उड़ा रहे हैं इस मामले पर सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि एक सांसद के पास इतनी पावर होती है कि पुलिस को उसकी सुरक्षा करनी चाहिए। आप क्या कर रहे थे? अगर कुछ हुआ था तो जवाब दें। मेरी अपने सीनियर अधिकारी से बात करवाएं। मैं आरोपियों को नहीं छोड़ूंगा। मैं वकील भी हूं और आपके खिलाफ भी केस दर्ज करवाऊंगा, आप तमाशा कर रहे हैं, आप मेरा मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि मैं दलित समाज से आता हूं।

कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील जींद पार्टी कार्यालय में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी हमला हुआ था और उस समय भी मौजूदा एसपी जिले में तैनात थे और मौजूदा एसएचओ उचाना में तैनात थे, इसलिए विधानसभा के अनुसार अन्य आईपीएस अधिकारियों से मॉनिटरिंग करवाई जानी चाहिए। आज हम चुनाव आयोग को कल रात की घटना के बारे में पत्र लिखेंगे।

सांसद चंद्रशेखर आजाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले की सारी वीडियो फुटेज उनके पास मौजूद है। जेजेपी नेता दुष्यंत ने कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024