Headlines

राहुल बोले- कांग्रेस नेता शेर, RSS में दम नहीं:ये लोग मुझे देखकर छिप जाते हैं; मैं BJP-मोदी से नफरत नहीं करता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई, जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम को गोहाना पहुंची है।

यात्रा के दौरान सोनीपत में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं लेकिन RSS वालों में दम नहीं। ये लोग मुझे देखकर छुप जाते हैं। लोकसभा में भी जब मैं भाषण देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं। मैं बीजेपी, मोदी से नफरत नहीं करता।

राहुल ने पीएम मोदी से पूछा कि गुजरात में अडाणी पोर्ट में ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर क्या कार्रवाई की गई, यह हरियाणा की जनता को बताएं। हरियाणा में भाजपा सरकार के परिवार पहचान पत्र (PPP) को राहुल गांधी ने परिवार परेशान पत्र बताया।

बीते कल (30 सितंबर) राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी।

आज रैली की शुरुआत के PHOTOS…

आज बहादुरगढ़ से राहुल गांधी ने रैली की शुरुआत की।
राहुल के साथ रैली में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी थे। उन्होंने राहुल को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024