Headlines

भारत ने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती:अश्विन 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, मुरलीधरन की बराबरी की; टॉप रिकॉर्ड्स

भारत ने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती:अश्विन 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, मुरलीधरन की बराबरी की; टॉप रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

भारत ने बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप भी कर लिया। होम ग्राउंड पर भारत की यह 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है।

सीरीज में 114 रन बनाने के साथ 11 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्हें टेस्ट में 11वीं बार यह अवॉर्ड मिला। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली।

कानपुर टेस्ट के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत बांग्लादेश पर सीरीज जीत के साथ भारत ने अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत ली। भारत 2012 में आखिरी बार इंग्लैंड से 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 से हारा था। 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया और तब से लगातार 18 सीरीज पर कब्जा किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 8वीं टेस्ट सीरीज जीती। भारत ने ओवरऑल बांग्लादेश को 13वां टेस्ट हराया, दोनों के बीच 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। बांग्लादेश एक भी टेस्ट मैच भारत से नहीं जीत सका।

2. अश्विन ने रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 114 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए। उन्हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह अश्विन का 39 सीरीज में 11वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड रहा। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। उनके नाम 60 सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मुरलीधरन संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अश्विन के पास उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका है।

3. सबसे ज्यादा टेस्ट जीत में चौथे नंबर पर भारत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में चौथा स्थान हासिल कर लिया। टीम ने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ा, जिसके नाम 179 जीत है। भारत के नाम अब 180 टेस्ट जीत हो चुकी हैं। भारत से आगे अब केवल 3 ही टीमें बची हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के नाम 414, इंग्लैंड के नाम 397 और वेस्टइंडीज के नाम 183 जीत हैं।

4. भारत ने 7.36 के रन रेट से बैटिंग की टीम इंडिया ने पहली पारी के 34.4 ओवर में 8.22 के रन रेट से 285 रन बनाए थे। टीम ने फिर दूसरी पारी में 17.2 ओवर में 5.65 के रन रेट से 95 रन का टारगेट भी हासिल कर लिया। मैच में टीम ने 52 ओवर बैटिंग की और 7.36 के रन रेट से स्कोर किया। यह टेस्ट इतिहास में बेस्ट रन रेट का रिकॉर्ड है।

भारत ने साउथ अफ्रीका का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 6.80 के रन रेट से बैटिंग की थी। 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 6.73 के रन रेट से स्कोर किया था। जो इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर है।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 7.36 के रन रेट से बैटिंग कर रन बनाए।

मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स…

4. भारत ने सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाए भारत ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करने के साथ ही तेजी दिखाना शुरू कर दिया था। टीम ने 3 ओवर में 50 और 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। यह टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी और सेंचुरी रही। इतना ही नहीं, भारत ने सबसे तेज 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

5. विराट ने सबसे तेज 27 हजार रन पूरे किए विराट कोहली ने पहली पारी में 35 बॉल पर 47 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 594 पारियां लीं। वह इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार किया था।

6. जडेजा के 300 टेस्ट विकेट पूरे रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में आखिरी विकेट लिया, यह पारी में उनका पहला विकेट रहा। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया। वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के 7वें ही खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं, जडेजा 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बने। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर सके थे।

जडेजा 300 विकेट लेने के साथ टेस्ट में 3000 रन का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के तीसरे ही खिलाड़ी बने। इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने 74 मैच ही खेले, जो दुनिया में सेकेंड फास्टेस्ट है। इंग्लैंड के ईयान बॉथम ने 72 टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन का डबल रिकॉर्ड बनाया था। जडेजा इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले एशिया में सबसे तेज खिलाड़ी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024