गुजरात के बोटाद जिले के कुंडली गांव के पास 26 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर लोहे का बड़ा टुकड़ा रखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये लोग ट्रेन डिरेल कर लूट-पाट करने की प्लानिंग में थे। घटना वाली रात लोहे के टुकड़े से टकराने के बाद ट्रेन का इंजन बंद हो गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रमेश सालिया और जयेश बावलिया है। दोनों खेतिहर मजदूर हैं।