Headlines

राजकोट में पहली बार कल कैंसर योद्धाओं का गरबा:9000 मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर शामिल होंगे; 700 लड़कियों को फ्री HPV वैक्सीन देंगे

राजकोट में पहली बार कल कैंसर योद्धाओं का गरबा:9000 मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर शामिल होंगे; 700 लड़कियों को फ्री HPV वैक्सीन देंगे

राजकोट4 घंटे पहले
राजकोट में कैंसर रोगियों के गरबा में शामिल होने वालों के लिए रहने-खाने की सुविधा भी होगी। (फाइल फोटो)

देश में 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस बीच देश में पहली बार राजकोट में नवरात्रि की पूर्व संध्या (2 अक्टूबर) को कैंसर मरीजों के लिए एक दिवसीय गरबा होगा है। कैंसर केयर फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में पूरे गुजरात से 3000 से ज्यादा कैंसर योद्धा, उनके परिजन, 250 से ज्यादा कैंसर स्पेशलिस्ट समेत 9 हजार लोग शामिल लेंगे।

इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों की 700 से ज्यादा गरीब लड़कियों को भी गरबा खेलने बुलाया गया है। इन सभी लड़कियों को ग्रीवा फाउंडेशन की ओर से कैंसर रोधी वैक्सीन (HPV) और मैमोग्राफी टेस्ट के लिए गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।

नवरात्रि का यह पूरा आयोजन निशुल्क है। इसलिए गुजरात में रहने वाले कैंसर रोगी मौके पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी गरबा कर सकेंगे। गरबा का आयोजन बुधवार शाम 6 से 11 बजे तक राजकोट के न्यू 150 फीट रिंग रोड स्थित क्लब यूवी नवरात्रि ग्राउंड में किया गया है।

700 से ज्यादा गरीब लड़कियों को भी गरबा खेलने बुलाया गया है। (फाइल फोटो)

मरीजों को मोटिवेशन भी दिया जाएगा कैंसर केयर फाउंडेशन की ज्योतिबेन शास्त्री ने बताया कि कैंसर योद्धाओं के लिए आयोजित एक दिवसीय नवरात्रि उत्सव में राजकोट समेत पूरे गुजरात के कैंसर पीड़ित और कैंसर सर्वाइवर्स अपना दुख-दर्द भूलकर गरबा खेलेंगे। मरीजों को मोटिवेशन के लिए मार्गदर्शन, दवाओं और अन्य जानकारी देने की भी व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में मरीजों के परिवार और बाहर से आने वाले अन्य लोगों के लिए रहने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। व्यवस्था के तहत उनसे 200 रुपए टोकन शुल्क लिया जाएगा। कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए एक नाटक का भी आयोजन किया गया है।

कैंसर केयर फाउंडेशन की ज्योतिबेन शास्त्री ने कहा कि कैंसर योद्धाओं के लिए रहने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

108 बेटियां देवी कवच का पाठ करेंगी करीब 200 साल पहले पारंपरिक गरबा खेलने वाली युवतियां देवी कवच ​​का पाठ का करती थीं। इस कार्यक्रम के दौरान भी 108 लड़कियां कैंसर रोगियों में नई शक्ति और ऊर्जा लाने के लिए देवी कवच ​​का पाठ करेंगी। देवी कवच ​​के पाठ के लिए लड़कियों को रोज ट्रेनिंग भी दिया जा रही है।

108 बेटियां कैंसर रोगियों में नई शक्ति के लिए देवी कवच का पाठ करेंगी। (फाइल फोटो)

फैशन शो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हाल ही में राजकोट में कैंसर रोगियों के लिए एक फैशन शो भी आयोजित किया गया था। इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था। इसी के चलते कैंसर केयर फाउंडेशन ने अब बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करने और मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया है।

इस गरबा कार्यक्रम के लिए यूवी क्लब के बिपिनभाई बेरा और उनकी टीम ने मैदान समेत अन्य व्यवस्थाएं फ्री में दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024