प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। वो पहले रांची के बिरसा एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे। हजारीबाग में 83 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का पीएम शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी देश के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान पर 79 हजार 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद झारखंड बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा का समापन भी करेंगे।
पीएम के दौरे को लेकर रांची हाई अलर्ट पर है। बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 17 दिनों में दूसरा झारखंड दौरा है। हजारीबाग में परिवर्तन महासभा में पीएम शामिल होंगे। फिलहाल झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।