Headlines

सीरियल किलर ने पूछा-क्या उम्रकैद पूरी जिंदगी की सजा:सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार; दोषी बोला- मरने तक जेल में रहना मौलिक अधिकार का उल्लंघन

क्या उम्रकैद की सजा का मतलब पूरी जिंदगी जेल में रहना होता है, इस सवाल का जवाब जानने उम्रकैद की सजा पाए एक सीरियल किलर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। शुक्रवार (9 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। साथ ही दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है।

याचिका में यह भी पूछा गया है कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 432 के तहत इस सजा को कम या माफ किया जा सकता है या नहीं, क्योंकि इस धारा में उम्रकैद की सजा को निलंबित करने का प्रावधान है।

दरअसल, 2003 से 2007 तक 6 लोगों की हत्या और सबूत मिटाने के दोषी चंद्रकांत ने झा ने याचिका लगाई है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। लेकिन शर्त भी रखी थी कि उसे मरते दम तक जेल में रहना होगा।

इसी के खिलाफ याचिका लगाते हुए चंद्रकांत ने कहा है कि मरने तक कारावास एक दोषी के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। इससे उसे सुधरने का मौका नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024