Headlines

दुष्यंत बोले-कांग्रेस का CM खर्ची-BJP का पर्ची से निकलता है:बुढ़ापा पेंशन 5100 करेंगे, मेरी लाश उचाना से ही उठेगी

हरियाणा में जींद जिले के उचाना में बुधवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने जन आशीष रैली की। इसमें जेजेपी नेता एवं पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा का सीएम पर्ची से बनता है। दिल्ली से एक पर्ची आती है वो विधायकों को पढ़कर सुना दी जाती है।

वहीं कांग्रेस में सीएम खर्ची से बनता है। दुष्यंत ने कहा कि राज की हिस्सेदारी के कारण जेजेपी ने प्रदेश में अनेकों बड़े विकास कार्य करके दिखाए हैं। उचाना की सड़कें अपने आप बयां कर रही है कि यहां पर कितना विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि दिल का रिश्ता है मेरा खास उचाना से, जीवन की हर आस और विश्वास उचाना से। जब तक जीऊंगा आपके बीच रहूंगा, दुष्यंत की उठेगी लाश उचाना से।

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला।

आखिरी सांस तक काम करेंगे दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने उचाना को एक हलका नहीं बल्कि परिवार माना है। आखिरी सांस तक यहां के लिए काम करते रहेंगे। हरियाणा में राज बनने के बाद सबसे पहले बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी।

संविधान पर बीजेपी और कांग्रेस को घेरा पूर्व डिप्टी CM ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस वाले संविधान की बात कहते हैं, लेकिन क्या कभी कांग्रेस के राज में राहुल गांधी को संविधान की किताब लेकर घूमते देखा है। 90 बार संविधान बदलना पड़ा है। बीजेपी के 10 साल के राज में 8 बार संविधान में संशोधन हुआ। इनका वश नहीं चला नहीं तो ये गरीबों का आरक्षण भी खत्म कर देते।

जींद जिले को 3 हिस्सों में बांटा उन्होंने कहा कि जींद जिले को राजनीतिक तौर पर तोड़ने के लिए कांग्रेस की सोच और विचारधारा देखो। हिसार जिला पूरा एक लोकसभा में, सिरसा जिला एक लोकसभा में, करनाल जिला एक लोकसभा में, लेकिन इस जींद के 3 हिस्से क्यों किए। 2-3 विधानसभाएं सोनीपत में डाल दीं कि सोनीपत बड़ा जिला रहेगा, वहां ताकत जाए। उचाना डाल दिया हिसार में और सिरसा में डाल दिया नरवाना।

चंद्रशेखर बोले- हम डरने वाले नहीं आजाद समाज पार्टी के प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उचाना में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमें डराने की कोशिश की, लेकिन हम किसान-मजदूर हैं, डरने वाले नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024