बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन शुक्रवार शाम को अयोध्या में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं। उन्होंने पिता को याद कर कहावत सुनाई…हाथी घूमे गांव गांव, जेके हाथी वही कै नाव।
यही नहीं, अमिताभ ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इससे पहले अमिताभ रामलला के दर्शन करने भी पहुंचे। 30 मिनट तक रामलला के दरबार में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह मंदिर से बाहर आए और सर्किट हाउस गए।
बिग-बी 9.35 बजे चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वह सीधे करीब 10 बजे रामलला के दरबार गए।