Headlines

तेजस्वी ने बंगला छोड़ा, टोटी से AC तक गायब:सामान ले जा रही गाड़ी गार्ड ने रोकी; वीडियो कॉल पर राबड़ी ने पूछा- किससे पूछकर रोका

भास्कर एक्सक्लूसिव

तेजस्वी ने बंगला छोड़ा, टोटी से AC तक गायब:सामान ले जा रही गाड़ी गार्ड ने रोकी; वीडियो कॉल पर राबड़ी ने पूछा- किससे पूछकर रोका

मनीष मिश्रा । पटना13 मिनट पहले

पटना के 5 देश रत्न मार्ग स्थित जिस सरकारी बंगले में तेजस्वी यादव रह रहे थे, वहां से उनके हटते ही बंगले से टोटी, गीजर से लेकर कुर्सियां तक गायब हो गईं। नये एसी-सोफा हटाकर पुराने एसी-सोफा रख दिए गए।

दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी को यह बंगला अलॉट किया गया था। महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था। भवन निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को बंगला खाली किया। उनका सामान हटते ही बंगले से सरकारी सामान भी गायब हो गया।

डिप्टी सीएम आवास से जब सामान हटाया जा रहा था तो वहां मौजूद गार्ड ने सामान ले जा रही गाड़ी को रोका। गार्ड ने कहा कि, ये सरकारी सामान है। इतना सुनते ही गाड़ी के ड्राइवर ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को फोन कर दिया। राबड़ी ने फोन पर पूछा कि, क्यों रे किससे पूछकर रोका। इतना सुनते ही गार्ड ने कहा कि, रोक नहीं रहे हैं, चेक कर रहे हैं मैम। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

राबड़ी देवी ने वीडियो कॉल पर सिपाही से पूछा- गाड़ी क्यों रोकी। इसके बाद सिपाही ने गाड़ियां जाने दीं।

राबड़ी देवी का कॉल आते ही डर गए सिपाही

भास्कर की टीम जब डिप्टी सीएम के आवास पहुंची तो सामानों से ओवरलोड कई गाड़ियां बाहर निकलने के लिए खड़ी थीं। जांच के दौरान पुलिसकर्मी को गाड़ी में कई सरकारी सामान मिले।

सिपाहियों ने गाड़ी रोक ली और कहा इसे नहीं जाने दिया जाएगा। इस बीच एक युवक ने मोबाइल निकाला और सीधा बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को वीडियो कॉल लगा दिया। राबड़ी देवी को जैसे ही पता चला कि उनका सामान रोक लिया गया है वो भड़क गईं और सिपाहियों को डांटने लगीं।

जो सिपाही सामान ले जाने से रोक रहे थे, एक ही पल में सकते में आ गए। राबड़ी देवी ने सिपाहियों से कहा, तुम लोग कौन होते हो सामान रोकने वाले, तुम लोगों ने सामान दिया था। इसके बाद आवास की सिक्योरिटी में लगे जवान किनारे हो गए।

जितना भी सामान लोड था उसका कोई हिसाब किताब नहीं किया गया और सभी गाड़ियों को बाहर निकाल दिया। सामान वाली गाड़ियों के पीछे एक पुलिस की स्कॉर्पियो थी, जिसमें कूलर और एसी से लेकर कई सामान रखे गए थे। वह भी राबड़ी देवी के एक वीडियो कॉल से डिप्टी सीएम आवास परिसर से बाहर हो गए।

लाइट, पंखा, टोटी, कूलर, फ्रिज सब गायब

इसके बाद हम डिप्टी सीएम आवास के अंदर पहुंचे। हम सबसे पहले डिप्टी सीएम के ऑफिस में पहुंचे। यहां सचिव से लेकर कई अधिकारी बैठते हैं। कार्यालय में ही डिप्टी सीएम के लिए एक हाईटेक चेंबर बनाया गया है।

हम जब चेंबर में पहुंचे तो यहां एसी का पूरा कनेक्शन खुला हुआ था। तार लटक रहे थे और इसका आउटडोर भी गायब था। चेंबर के हिसाब से एसी मैच नहीं कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि नए एसी को निकलकर पुराना लगा दिया गया हो।

एसी देखने से काफी गंदा लग रहा था, जबकि चेंबर पूरी तरह से चमक रहा था। यहां कम्प्यूटर भी नहीं दिखा। लोगों ने बताया, तेजस्वी यादव के समय में यहां कई कम्प्यूटर लगाए गए थे, लेकिन कहां गए किसी को कुछ पता नहीं।

डिप्टी सीएम के चेंबर में ही एक लग्जरी टॉयलेट बनाया गया है, इसका इस्तेमाल डिप्टी सीएम ही करते हैं, लेकिन इसमें लगी टोटी गायब दिखी और गीजर भी नहीं दिख रहा था। टॉयलेट सीट का कनेक्शन पाइप तक निकाल लिया गया था।

कुर्सियां गायब, पुराने सोफे दिखे

इसके बाद हम थोड़ा आगे बढ़े। डिप्टी सीएम के कार्यालय के पास ही बड़ा हॉल दिखा, जहां 100 से अधिक लोगों के लिए बैठने की पूरी व्यवस्था बनाई गई है। यहां एक भी कुर्सी नहीं मिली, जबकि लोगों ने बताया कि हमेशा यहां 100 कुर्सियां रहती थी।

यहां सोफा दिखा, जो काफी पुराना और टूटा था। काफी धूल-मिट्‌टी थी। ऐसा लग रहा रहा था कि नया सोफा हटाकर पुराना रख दिया गया हो। यहां मौजूद लोगों ने ऑफ कैमरा बताया कि सब सामान यहां से हटा दिया गया है।

कुर्सी से लेकर सोफा तक गायब है, कहीं से पुराना सोफा रखवा दिया गया है। इतना ही नहीं यहां लगाया गया कीमती साउंड सिस्टम बॉक्स भी टूटा पड़ा था और उसके कुछ सामान गायब दिख रहे थे।

किचन से आरओ और फ्रिज गायब

डिप्टी सीएम कार्यालय में ही किचन है। यहां डिप्टी सीएम के लिए चाय नाश्ता बनाया जाता है। यहां काम करने वालों ने ऑफ कैमरा बताया कि पहले किचन में एक बड़ा फ्रिज और आरओ सिस्टम लगा था, लेकिन दोनों गायब है। इतना ही नहीं किचन में लगा एग्जॉस्ट फैन भी गायब दिखा।

डिप्टी सीएम आवास में एसी का सामान गायब

डिप्टी सीएम आवास के बाहर हमें बड़े-बड़े एसी दिखे। एसी खुला था और उसमें लगे कीमती तांबे की पाइप काटी गई थी। यहां काम करने वाले लोग भी इसे देखकर हैरान थे, उन्होंने बताया कब इसे काटा गया पता ही नहीं चला। कर्मचारियों ने बताया कि एसी में लगने वाली तांबे की पाइप काफी महंगी आती है, इसलिए काट ले गए होंगे।

बेडरुम और गेस्ट रुम से लेकर प्ले जोन से सामान गायब

हम डिप्टी सीएम के बेडरुम, गेस्ट रुम और डाइनिंग रुम से लेकर बाथरुम में गए। यहां से भी कई सामान गायब नजर आए। कहीं एसी का दाग दिखा, लेकिन एसी नहीं नजर आया। दाग से ऐसा लग रहा था कि एसी हाल ही में खोला गया है। गेस्ट रुम में पंखा का तार और पाइप लटक रहा था, लेकिन पंखा नहीं था।

दीवारों में लगाई गई लाइट के दाग तार के साथ दिख रहे थे, लेकिन कहीं लाइट नहीं नजर आ रही थी। हर दीवार में जहां से भी लाइट को निकाला गया था, वहां बस तार ही दिख रहे थे।

डिप्टी सीएम के बेड रुम में लकड़ी का बेड तो दिखा, लेकिन इससे बिस्तर गायब था। गेस्ट रुम में लगी लाइटें भी गायब मिलीं। यहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि डिप्टी सीएम के आवास में ऐसे दीवारों पर तार कैसे लटक सकती है, यहां सब लाइट लगी थी, लेकिन अब वह नहीं दिख रही है।

एक रूम से तो बेड ही गायब दिखा। कई जगह दिखाई दिया कि यहां पहले अलमारी रखी होगी, लेकिन अब वहां नहीं मिली।

प्ले रुम में पर्दे की रॉड से लेकर टेबल तक टूटी

डिप्टी सीएम आवास में ही तेजस्वी ने प्ले रुम बनवाया था। इसमें भी लाइट, पंखे से लेकर बल्ब तक गायब मिले। बिलबोर्ड भी टूटा था। इसके साथ ही इस रुम में लगाए गए पर्दे के रॉड तक गायब थे। टीवी से लेकर अन्य सामान भी गायब था, जबकि लोगों ने बताया कि पहले टीवी से लेकर पूरी व्यवस्था थी।

गायब सामान की लिस्ट तैयार कर रहे अधिकारी

जब भी आवास किसी को अलॉट किया जाता है तो उसके पहले सारा सामान सेट कर के दिया जाता है। विभाग का कहना है कि बंगले में कुछ सामान ऐसे थे जो हमने नहीं लगाए थे, इसलिए ये सामान जिसने लगाए थे वे उसे खोलकर ले गए। अब सम्राट चौधरी के आवास में शिफ्ट करने के पहले भवन निर्माण विभाग के अधिकारी गायब सामानों की सूची तैयार करने में जुटे हैं।

आवास के इंचार्ज बोले- सामान विभाग ने लगवाए थे

भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर और आवास के इंचार्ज राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ‘बंगला मेरे ही अंडर में है। जो सामान गायब हैं, उसकी लिस्ट बना ली गई है। इन सामानों को विभाग ने लगवाया था, उसका पेमेंट नहीं हुआ था। कौन ले गया ये पता नहीं है।’

2015 में पहली बार तेजस्वी को मिला था बंगला

2015 में जब महागठबंधन की सरकार ने बिहार में सत्ता संभाली तो तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया। उन्हें आवास के रूप में यही 5 देश रत्न मार्ग आवंटित हुआ, लेकिन ये आवास तब सुर्खियों में आया जब तेजस्वी के रहने के लिए इसे फाइव स्टार होटल की तर्ज पर रेनोवेट किया गया। इसमें उन्होंने अपने हिसाब से पूरा इंटीरियर करवाया था।

5 देश रत्न मार्ग पर बने सरकारी बंगले को तेजस्वी यादव ने शनिवार 5 अक्टूबर को खाली किया है। विजयादशमी पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे।

दो बार तेजस्वी को मिला आवास

साल 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया था। इसके बाद 5 देश रत्न मार्ग का आलीशान डिप्टी सीएम का आवास तेजस्वी यादव को अलॉट कर दिया गया। सत्ता गई तो तारकिशोर प्रसाद को आवास अलॉट हुआ, लेकिन फिर गठबंधन की सरकार बनते ही तेजस्वी की एंट्री हो गई। आवास उस वक्त और चर्चा में आ गया जब तेजस्वी के शिफ्ट करने से पहले इसे 5 सितारा होटल की तरह अपडेट किया गया।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तो इस बंगले में 5 करोड़ रुपए खर्च का सबूत भी पेश किया था। बंगले का प्रेम ऐसा रहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद भी तेजस्वी यादव ने इसे खाली नहीं किया।

तेजस्वी ने दो दिन पहले आवास खाली कर भवन निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया है। यहां से तेजस्वी यादव का नेम प्लेट भी हटा दी गई है। अब तेजस्वी यादव एक पोलो रोड में रहेंगे जो पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का आवास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024