Headlines

भारत की सीमा में चीन के ड्रोन घुसने का दावा:हिमाचल के मंत्री बोले-अनेकों बार हमारे एयर स्पेस का वायलेशन, प्लेन भी देखा गया

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में इंडो-चाइना बॉर्डर पर चीन के ड्रोन बार-बार भारत में घुस रहे हैं। हिमाचल के राजस्व मंत्री एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर के शिपकी और पूह ब्लॉक के सामने ऋषि डोगरी में लोग चीन के ड्रोन भारत की सीमा में देखने की शिकायत कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा, पिछले 4-5 दिनों के दौरान चीन के ड्रोन देखे गए हैं। चीन हमारे एयर स्पेस का वॉयलेशन कर रहा है। फिर भी भारत सरकार की ओर से इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा, बॉर्डर के आसपास चीन की गतिविधियों से स्थानीय लोग घबराए हुए हैं। लोगों को आशंका है कि चीन ड्रोन के जरिए जानकारी जुटा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

उन्होंने दावा किया कि इन ड्रोन को स्थानीय लोगों के साथ साथ सेना ने भी देखा है। उन्होंने दावा किया कि चीन का एक प्लेन भी किन्नौर जिले में भारत की सीमा में देखा गया।

जगत नेगी ने कहा, ऐसा लग रहा है कि चीन ड्रोन भेज कर बॉर्डर एरिया में भारत की गतिविधियां देख रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र के ध्यान में लाने का काम वहां मौजूद आर्मी का है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर तुरंत एक्शन संज्ञान लेना चाहिए।

हिमाचल में चीन के साथ 240KM लंबी सीमा

जगत नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार बार कहते हैं कि भारत सीमा में कोई नहीं घुस सकता। पीएम की यह बात गलत साबित हो चुकी है। चीन हजारों किलोमीटर लद्दाख में भारत की सीमा में घुस चुका है। अब धीरे-धीरे हिमाचल के बॉर्डर पर भी खतरा मंडरा रहा है।

बता दें कि हिमाचल में किन्नौर की 240 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ लगती है। इनमें अकेले किन्नौर जिले की 160 किलोमीटर सीमा चीन से लगती है। पहले भी किन्नौर में कई बार चीन के ड्रोन के दावे किए जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024