सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ मानहानि केस में सुनवाई करेगा। याचिका थरूर ने लगाई है, जिसमें पीएम मोदी को “शिवलिंग पर बैठा बिच्छू” कहने पर उनके खिलाफ दर्ज केस दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द करने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस सांसद ने हाईकोर्ट के 29 अगस्त के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 14 अक्टूबर लिस्टिंग के मुताबिक जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी।