आज पूरे दिन गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में हर तरह की खरीदारी, निवेश और नए काम की शुरुआत फायदेमंद होगी। गुरु पुष्य नक्षत्र खुद में एक शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए दिनभर में सुविधा के हिसाब से कभी भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए शुभ समय देखने की जरूरत नहीं होती।
पुष्य नक्षत्र के बाद भी दीपावली तक हर दिन शुभ योग रहेगा। इस कारण पूरे हफ्ते खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषियों का मानना है कि इन दिनों धनतेरस पर तीन गुना फायदा देने वाला योग भी बनेगा जिससे खरीदारी, इन्वेस्टमेंट और नई शुरुआत के लिए ये दिन खास रहेगा।
पुष्य नक्षत्र के बाद भी अगले 7 दिन खरीदारी के लिए शुभ 25 से 31 अक्टूबर तक ग्रह-नक्षत्र हर दिन शुभ योग बना रहे हैं। इन योग से अगले 7 दिनों तक खरीदारी के शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन अलग-अलग दिनों में ज्वेलरी, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, व्हीकल और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। शेयर मार्केट, फ्यूचर एक्सचेंज और रियल एस्टेट में निवेश के लिहाज से भी ये हफ्ता शुभ रहेगा।
धनतेरस पर तीन गुना फायदा देने वाला योग 29 अक्टूबर को धनतेरस पर तिथि वार और नक्षत्र से मिलकर त्रिपुष्कर नाम का शुभ योग बन रहा है। इस शुभ योग में किए गए निवेश से तीन गुना फायदा मिल सकता है। त्रिपुष्कर योग में खरीदारी भी तीन गुना शुभ और फायदेमंद मानी जाती है। इस दिन बिजनेस और शुभ कामों की शुरुआत करनी चाहिए। जो लोग 30 तारीख को खरीदी करना चाहते हैं, उनके लिए अगले दिन सर्वार्थसिद्धि योग में खरीदारी करना भी शुभ फलदायी रहेगा।