Headlines

फ्लाइट्स के बाद अब होटलों को बम की धमकी:गुजरात के 10 और आंध्र प्रदेश के 2 होटल को मेल मिला, जांच में फेक निकला

फ्लाइट्स के बाद अब होटलों को बम की धमकी:गुजरात के 10 और आंध्र प्रदेश के 2 होटल को मेल मिला, जांच में फेक निकला

हैदराबाद2 घंटे पहले
बम की धमकी के बाद होटलों को तुरंत खाली कराया गया। मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

गुजरात और आंध्र प्रदेश के 12 होटलों को शनिवार को बम की धमकी वाले मेल भेजे गए। गुजरात के राजकोट में मौजूद 10 होटलों को मेल भेजा गया। इनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी जैसे फेमस होटल शामिल हैं।

राजकोट पुलिस की बम-डॉग स्क्वॉड की टीमें होटलों की जांच की। सायबर सेल ई-मेल की जांच में जुटी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 2 होटलों राज पार्क होटल और पाई वायसरॉय होटल को मेल भेजा गया, जिसके बाद दोनों होटलों को खाली कराया गया।

दोनों होटलों में बम और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी वाला मेल झूठा है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, तिरुपति के होटलों को भेजे गए मेल में लिखा था- IED बम चंद्रबाबू नायडू की कार से जुड़ा है। अफजल गुरू फिर जिंदा होगा। मेल में तमिलनाडु के DGP, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन की पत्नी और ISI का जिक्र था। बम की धमकी से जुड़ीं तस्वीरें…

राजकोट के होटलों को भेजा गया धमकी भरा मेल।
राजकोट के होटल भाभा में जांच करती पुलिस की टीम।
तिरुपति के होटल में जांच करती डॉग स्क्वॉड की टीम।
तिरुपति के होटल में जांच करती पुलिस की टीम।
कमरों के कोने-कोने में जांच की गई।
बम स्क्वॉड की टीम सामान की जांच करती हुई।

तिरुपति के होटल के मेल में लिखा था- सल्फर से बना IED बम है मेल में लिखा था कि होटल की पाइपलाइन में सल्फर से बना IED बम रखा गया है। मेल में आगे लिखा था कि सुबह 10.35 बजे तक होटल खाली करें। बम का डिएक्टिवेशन कोड 4566 है। ये सिस्टम गैलिलियो नाम के ऐप से चलता है।

तिरुपति में भेजे ईमेल में ड्रग तस्कर का भी जिक्र… 3 पॉइंट

  • ड्रग मामले में DMK के जाफर सादिक की गिरफ्तारी मामले को लेकर तमिलनाडु DGP शंकर जीवाल ने किरुथिगा उदयनिधि चेट्टियार से ध्यान हटाने के लिए बम प्लांट किए हैं।
  • DGP ने ISI के साथ मिलकर यह काम किया है। होटल कैंपस को खाली करें और IED बम को डिफ्यूज करने के लिए बॉम्ब स्क्वॉड को बुलाएं।
  • DMK अरिवालयम के पीवी कल्याणसुंदरम से संपर्क करें। उन्हें हमने एक पिंक लिफाफा दिया है। उसमें कुछ वीडियो है, जिसमें हमारी स्टोरी और मामले में DMK फैमिली के जुड़े होने की बात है।

कल 3 होटलों को बम की धमकी मिली थी तिरुपति के 3 होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल 25 अक्टूबर को भी मिले थे। लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास के 3 होटलों को भी ड्रग माफिया जाफर सादिक से जुड़ा मेल भेजा गया था। सभी होटलों को खाली करवाकर जांच की गई थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

12 दिन में 280 फ्लाइट्स को भी बम की धमकी पछले 12 दिनों में 280 से ज्यादा इंडियन फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादा धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। सभी धमकियां फर्जी निकली हैं, लेकिन जांच और इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 650 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है। पूरी खबर पढ़े…

——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024